बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है। इस नई लिस्ट में पार्टी ने अमेठी, प्रतापगढ़ और झांसी में उम्मीदवार घोषित किए हैं। बसपा ने इस सूची में अमेठी से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। एक दिन पहले रविवार को ही अमेठी सीट पर रवि प्रकाश मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया था। वह अयोध्या से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनकी जगह पर अब नन्हें सिंह चौहान पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
अब अमेठी से नन्हे सिंह चौहान होंगे उम्मीदवार
बसपा ने यूपी के लिए तीन नए प्रत्याशियों की घोषणा की है। इस नई लिस्ट में पार्टी ने अमेठी, प्रतापगढ़ और झांसी में उम्मीदवार घोषित किए हैं। जारी की गई तीसरी लिस्ट में अमेठी से नन्हे सिंह चौहान उम्मीदवार होंगे। वहीं प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा को पार्टी प्रत्याशी होंगे। जबकि झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को टिकट दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024