चैंपियंस ट्रॉफी की खबरों पर चिढ़ा पाकिस्तान, लिखा- 'बेवजह की सनसनी...'

पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। लेकिन कई दिग्गज टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर ऐतराज जता रहे हैं। साथ ही टीम इंडिया की सुरक्षा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल में कराने की मांग भी जा रही है। लेकिन पाकिस्तान बोर्ड इन सभी बातों से बौखलाया दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से साफ किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी नहीं घरेलू मैच पर कही थी बात!

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रिपोर्टस् आ रही थी कि इसके वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है। जिसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की खबरों से बेवजह की सनसनी फैल रही है। बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की बात कही थी, जिसे तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में गलत तरीके से पेश किया गया। हालांकि, अब मामले पर सफाई दी गई है।

प्रेस रिलीज जारी कर दी सफाई

इस मसले पर एक प्रेस रिलीज़ जारी की गई। जिसमें कहा गया कि "ये निराशाजनक है कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने कल की मीडिया बातचीत में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बयान को गलत तरीके से पेश किया। सुरक्षा चिंताओं की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखों में बदलाव की संभावना पर उन्हें भ्रामक रूप से पेश किया है, जिससे बेवजह सनसनी पैदा हुई है।"

https://twitter.com/TheRealPCBMedia/status/1825868982370607497

इसमें आगे कहा गया, "मीडिया बातचीत के दौरान, जो पीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, पीसीबी अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि तीन नामित स्टेडियमों का रीडेवलपमेंट और रीडिज़ाइन तय समय पर पूरा किया जाएगा, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयारी सुनिश्चित होगी।"

आईसीसी को भेजा गया है ड्रॉफ्ट

प्रेस रिलीज़ में आगे कहा गया, "पीसीबी अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया था कि डेवलपमेंट को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की ज़रूरत हो सकती है, लेकिन यह किसी भी तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित नहीं है।" आपकोक बता दें, इस प्रेस रिलीज में तारीखों को लेकर कहा गया है कि पीसीबी ने आईसीसी को पहले ही 19 फरवरी स 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ड्रॉफ्ट सौंप दिया है।

By Super Admin | August 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1