Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से शातिर तीन लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गामा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात थाना बीटा 2 पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी गामा-1 सार्वजनिक शौचालय गेट नम्बर -3 के पास ग्रीन बेल्ट के पास तीन संदिग्ध लोग बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान समीर मलिक निवासी बुलन्दशहर, अमन निवासी सूरजपुर, सौरभ शर्मा सूरजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
तमंचा और लूटी गई चेन बरामद
डीसीपी अशोक कुमार सिंह बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए बदमाश शातिर लुटेरे हैं। जो मोटर साइकिल पर सवार होकर महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूटकर फरार हो जाते है । इन्होंने 30 अक्टूबर को अल्फा-1 में घर के सामने टहल रही महिला से गले में चेन को लूटकर फरार हो गये थे । इसी तरह 2 नवंबर को गामा-2 मार्केट में सब्जी लेने आई महिला की चेन को लूटकर फरार हो गये थे। दोनों घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया था । डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से3 तमंचे, 3 खोखा और 4 जिन्दा कारतूस, लूटी गयी चेन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और 19 हजार रुपये बरामद हुआ है।
Greater Noida West: चेन स्नैचिंग चोरों को भारी पड़ गया। ताजा मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है। जहां चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
अजनारा सोसायटी के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान लगाया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की दो आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हैं। पुलिस ने जब एक मूर्ति के पास आरोपियों को रुकने का इशारा किया, तो वहां से भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आत्मरक्षा में चलाई गोली
बिसरख थाना पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में आरोपियों के उपर गोली चलानी पड़ी। जिसमें दो आरोपी शहबाज और अमन घायल हो गये। दोनों आरोपी पूर्वी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल स्कूटी जब्त की गई है। इसके अलावा लूटी हुई दो चेन के भी पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किया है।
नोएडा में चेन स्नैचर्स लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। लेकिन बीते बुधवार को थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने इंटेलिजेंस और सूत्रों की मदद से दो चेन स्नैचर्स को पकड़ लिया है। दोनों अभियुक्तों के पास छीने हुए मोबाइल, तमंचा और भी सामान बरामद हुआ है।
इंटेलिंजेंस की मदद से पकड़े गए दोनों अभियुक्त
बीते दिन नोएडा ईकोटेक पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मोबाइल और चैन स्नैचर को पकड़ा लिया। इनकी पहचान राहुल शर्मा ( 20) और सचिन ( 22) के तौर पर हुई है। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
सोने की चेन, मोबाइल और तमंचा हुआ बरामद
पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास छीने गये मोबाइल, दो चैन के टुकडे (पीली धातु), अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल (UP 38K 1772) भी जब्त की गई है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेढ़ के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लग गई है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनो बदमाशों को लगी गोली पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां पर बदमाशों का इलाज जारी है.
चेन स्नैचर दोनों बदमाश मुठभेड़ में घायल
दरअसल ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना पुलिस ने जू 1 सेक्टर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस और चेन स्नैचर बदमाशों की आपस में मुठभेड़ हो गई है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने लूट की चेन पिस्टन,तमंचा और बाइक की बरामद की है. बता दें कि आरोपियों ने पिछले हफ्ते ही भाजपा नेता के रिश्तेदार के साथ हथियार के बल पर चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
Noida: नोएडा पुलिस ने देर रात एक बार फिर मुठभेड़ में शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना बिसरख पुलिस शनिवार देर रात अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये। जिन्हें चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया लेकिन रुके नहीं और तेज रफ्तार से 6 प्रतिशत वैभव हैरीटेज की तरफ भागने लगे।
सोने की चेन, तमंचा बरामद
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति 6 प्रतिशत रोड़ किनारे बने पार्क के पास बाइक को रोककर दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में हापुड़ निवासी बदमाश सचिन कुमार (28), मेरठ निवासी गौरव गौतम (32) को पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, एक अपाचे बाइक और 2 सोने की चेन बरामद हुई है।
दिल्ली एनसीआर के कई जिले में केस दर्ज
घायल बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद सहित अन्य जिलों में चेन स्नेचिंग करते हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलों में केस दर्ज है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022