Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से शातिर तीन लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गामा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात थाना बीटा 2 पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी गामा-1 सार्वजनिक शौचालय गेट नम्बर -3 के पास ग्रीन बेल्ट के पास तीन संदिग्ध लोग बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान समीर मलिक निवासी बुलन्दशहर, अमन निवासी सूरजपुर, सौरभ शर्मा सूरजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
तमंचा और लूटी गई चेन बरामद
डीसीपी अशोक कुमार सिंह बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए बदमाश शातिर लुटेरे हैं। जो मोटर साइकिल पर सवार होकर महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूटकर फरार हो जाते है । इन्होंने 30 अक्टूबर को अल्फा-1 में घर के सामने टहल रही महिला से गले में चेन को लूटकर फरार हो गये थे । इसी तरह 2 नवंबर को गामा-2 मार्केट में सब्जी लेने आई महिला की चेन को लूटकर फरार हो गये थे। दोनों घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया था । डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से3 तमंचे, 3 खोखा और 4 जिन्दा कारतूस, लूटी गयी चेन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और 19 हजार रुपये बरामद हुआ है।
Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।
पीछा करने पर बदमाशों ने की फायिरंग
जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस द्वारा सोमवार देर रात एक मूर्ति गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल अपाचे पर 2 व्यक्ति सवार होकर इटैडा गोलचक्कर की ओर से आ रहे थे। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन रुके नहीं। तेजी से एक मूर्ति गोलचक्कर से एसकेएस स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगे। इस पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल तेज गति होने के कारण अनियन्त्रित होकर फिसलकर गिर गई। जिसके बाद दोनों बदमाश पुलिस टीम पर अवैध असलाह से फायर करने लगे।
बदमाशों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गई जवाबी कार्रवाई में वसीम निवासी खोङा कालोनी और शुहेब उर्फ सैम उर्फ ताङा निवासी ग्राम शाहबेरी के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर, 2 स्नैच की हुई पीली धातु की चैन बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया गया कि उन लोगों ने मिलकर जैन मन्दिर हैबतपुर के पास से एक महिला से चेन छीनी थी। इसके अलावा एक चेन सेक्टर-51 में एक व्यक्ति से छीनी थी। घायल बदमाशों के विरूद्ध लूट के दर्जनों अभियोग दर्ज है। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। बदमाशों के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।
Noida: ऑटो और रिक्शो में बैठकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों और नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब बदमाश का पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की, जिससे गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया। शातिर बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, बुलेट और सोने की चेन बरामद हुई है। बदमाश ने दिल्ली एनसीआर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस ने रोका तो चारमूर्ति गोल चक्कर की तरफ भागा बदमाश
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया कि गुरुवार को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोटस वैली स्कूल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे चेकिंग के रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल घुमाकर चारमूर्ति गोल चक्कर की ओर सर्विस रोड की तरफ भागने लगा।
निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास बाइक रोक कर शुरू की फायरिंग
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सर्विस रोड पर ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास मोटरसाइकिल को रोककर पुलिस टीम पर फायरिंग किया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश रवि पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस, 1 सोने की चेन, 1 टूटी हुयी चेन का टुकड़ा और घटना में प्रयुक्त बुलेट बरामद हुई है।
ऑटो और बाइक पर सवार होकर करता था चोरी
बदमाश ने पूछताछ में बताया कि वह ऑटो रिक्शा में बैठकर सवारियों के बैग से ज्वैलरी और कीमती सामान चुरा लेता हूं और कभी-कभी मोटरसाइकिल से चेन स्नैचिंग भी करता है। आज भी चारमूर्ति के पास एक ऑटो से महिला के हैंडबैग से एक चेन चोरी की थी। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर में चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका है।
इसे भी पढ़ें-बंद पड़ी कंपनियों और घरों में चोरी करने बदमाशों और नोएडा पुलिस में हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली
इसे भी पढ़ें-नोएडा में फिर पुलिस फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़, राहगीरों को लूटने वाले दो बदमाश हुए लंगड़े
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024