कानून व्यवस्था परखने के लिए नोएडा की सड़कों पर उतरी पुलिस फोर्स

Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिला गौतमबुध नगर में कानून व्यवस्था परखने के लिए पुलिस फोर्स सड़कों पर उतरी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल नोएडा जोन की पुलिस डीसीपी के नेतृत्व में मंगलवार देर रात पैदल मार्च निकाला। इस दौरान डीसीपी ने आरजक तत्वों के साथ पुलिसकर्मियों को नसीहत दी।

लापहरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर एक्शन की दी चेतावनी
सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने अपने जोन के थाना क्षेत्र में सड़क और प्रमुख बाजारों में पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को शक्ति मोहन अवस्थी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कड़ी करवाई होगी। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की सख्त नजर है। सोशल मीडिया पर भी सेंट्रल नोएडा पुलिस निगरानी रख रही है। पैदल मार्च में सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे।

By Super Admin | August 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1