दादरी में चोरों का आतंक, घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चंद मिनटों में उड़ा ले गए

Greater Noida: दादरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. ताजा मामला दादरी के आदर्श नगर का है. यहां पर घर के सामने खड़ी गाड़ी को दो चोर चंद मिनटों में चोरी करके ले गए. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घर के सामने से चुराई कार

वाहन मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि बीती 19 तारीख की रात के समय वो अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को हर रोज की तरह घर के सामने खड़ी करके अंदर चले गए. जब वह 20 अगस्त की सुबह अपने काम पर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि कार मौजूद नही हैं. इसके बाद पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जानकारी हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आये और उनकी गाड़ी को चोरी करके ले गए. इसके बाद इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई.

सीसीटीवी में कार चोरी करते हुए दिखे चोर

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और सीसीटीवी भी चेक किया है. वहीं, थाना प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि थाने पर मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायगा.

By Super Admin | August 22, 2023 | 0 Comments

कूड़ेदान में नवजात का शव, हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस ले रही सीसीटीवी का सहारा

Noida: सेक्टर-107 स्थित एटीएस हेमलेट सोसाइटी के कूड़ेदान में नवजात का शव मिला है। बुधवार दोपहर बाद सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने कपड़े से लिपटे शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जड़ तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी में कैद हर एक फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है।

गार्ड को क्यों हुआ शक?
बुधवार को दोपहर के बाद सोसायटी के बाहर रखे कूड़ेदान के उपर कुछ पंछी काफी देर तक मंडरा रहे थे. काफी देर तक पक्षियों को मंडराता देख सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड को थोड़ा शक हुआ कि आखिर क्यों इस कूड़ेदान के उपर इतने सारे पंक्षी मंडरा रहें हैं. तभी गार्ड कूड़ेदान के पास गया और देखा कि कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत सोसाइटी के पदाधिकारियों और मेंटनेंस टीम को दी। साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कूड़ेदान में नवजात लड़के का शव मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में मीटर चेक करने के बहाने लूट की कोशिश, बदमाश ने तमंचा निकाल किया फायर, CCTV में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 2 थाना क्षेत्र में बिजली की रीडिंग लेने के बहाने दो बदमाशों ने एक शेयर बाजार कारोबारी के घर में घुसकर लूट को अंजाम देने का प्रयास किया। पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है और साथ ही घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी काफी वायरल है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

देखें सीसीटीवी फुटेज

आईडी कार्ड मांगने पर बदमाशो ने दिखाया तमंचा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते 11 जून को पीड़ित कारोबारी घर पर दो लोग आए और उन्होंने खुद को एनपीसीएल का कर्मचारी बताया। उन्होंने कहा कि वो बिजली मीटर की रीडिंग लेने आए हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि जब उन्होंने बदमाशों को पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा तो उनमें से एक व्यक्ति ने तमंचा निकाल लिया। तंमचें का निशाना उनकी आंख पर साधते हुए जान से मारने की कोशिश की। लेकिन उनके हाथ में एक उपकरण था, जिसे उन्होंने बदमाशों को फेंककर मारा और मौका देखते ही गेट बंद कर लिया। उसके बाद शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग गए।

सीसीटीवी की मदद से जारी है खोजबीन

मामले दर्ज कराने वाले ने पुलिस को बताया कि बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इन बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है। जिसके बाद थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

By Super Admin | June 14, 2024 | 0 Comments

Noida Hit and Run Case: बुजुर्ग को तेज रफ्तार से उड़ाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 7 टीमें लगातार पुलिस ने पकड़ा

Noida Hit and Run Case: नोएडा के चर्चित हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मंगलवार को ऑडी कार को दिल्ली से बरामद किया था, जिसके बाद अब इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। बुजुर्ग को सुबह के समय तेज रफ्तार से टक्कर मारकर फरार होकर, जानलेवा ड्राइविंग करने वाले आरोपियों ने दिल्ली एम्स के पास एक पार्किंग में गाड़ी को खड़ा कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

टक्कर मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिस समय सेक्टर 51 में बुजुर्ग को ऑडी गाड़ी ने टक्कर मारी थी, उस समय जो लोग कार में सवार थे, उनके नाम लव और प्रिंस हैं। जिसमें लव गाड़ी चला रहा था और ये गाड़ी लव के जीजा प्रमोद के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा है।

150 CCTV खंगाल कर पकड़ी थी कार

गिरफ्तारी से पहले नोएडा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑडी कार दिल्ली से बरामद कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दिल्ली एम्स के पास एनबीबीसी पार्किंग से कार को बरामद किया था। इसके लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई थीं। इसके लिए करीब 150 CCTV कैमरों के फुटेज को खंगाला गया था। तब ऑडी कार को बरामद किया था। ये ऑडी कार HR26D59097 हरियाणा नम्बर की है।

तीन बार कटा ओवरस्पीड का चालान

मीडिया रिपोर्ट की माने, तो इस गाड़ी का तीन बार चालान कट चुका है। तीनों बार ओवरस्पीड का ही चालान कटा है। जानकारी के लिए बता दें, रविवार सुबह साढ़े पांच बजे आकाशवाणी से सेवानिवृत्त एक बुजुर्ग जनकदेव साह को ऑडी कार ने टक्कर मार दी थी। हस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। समय कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटा के आसपास थी। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार साह ने कोतवाली सेक्टर-24 अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

By Super Admin | May 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1