नोएडा में तीसरी आँख से बचना अपराधियों के लिए नहीं होगा आसान, पूरा शहर CCTV से होगा लैस

नोएडा में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कई बड़े कदम उठाए गये हैं। इसी कड़ी में ऑपरेशन दृष्टि के तहत पूरे जिले के भीड़भाड़ वाले मुख्य मार्ग पर CCTV लगाए जा रहे हैं। ताकि अपराधों और अपराधियों पर निगरानी रख उनकी धरपकड़ हो सके और आम लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

CCTV से लैस होगा पूरा शहर

अपराध पर लगाम लगाने के लिए जगहों को चिन्हित कर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। तिराहे-चौराहे के अलावा RWA,व्यापार मंडल, हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल इलाके में अब तक तीनों जोन में आठ हजार तीन सौ कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। साथ ही निजी संस्थानों पर लगे आईपी लैस CCTV को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा, ताकि वहां पर भी पुलिस नजर रख सके।

निजी संस्थाओं से भी मदद

आज के दौर में सीसीटीवी बहुत अहम भूमिक निभा रहा है। इसकी मदद से वहां पर हुए अपराधों का खुलासा भी हो चुका है और वहां पर अपराधी सीसीटीवी के चलते पकड़े जा गए हैं। इसलिए पुलिस अब CCTV पर जोर दे रही है। एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अब तक कई स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी इंस्टाल किये जा चुके हैं। वहीं कई स्थानों को अब भी चिन्हित किया जा रहा है जहां पर CCTV लगाए जाएंगे। जिसमें निजी संस्थानों से भी मदद ली जा रही है।

By Super Admin | August 09, 2023 | 0 Comments

दादरी में चोरों का आतंक, घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चंद मिनटों में उड़ा ले गए

Greater Noida: दादरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. ताजा मामला दादरी के आदर्श नगर का है. यहां पर घर के सामने खड़ी गाड़ी को दो चोर चंद मिनटों में चोरी करके ले गए. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घर के सामने से चुराई कार

वाहन मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि बीती 19 तारीख की रात के समय वो अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को हर रोज की तरह घर के सामने खड़ी करके अंदर चले गए. जब वह 20 अगस्त की सुबह अपने काम पर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि कार मौजूद नही हैं. इसके बाद पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जानकारी हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आये और उनकी गाड़ी को चोरी करके ले गए. इसके बाद इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई.

सीसीटीवी में कार चोरी करते हुए दिखे चोर

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और सीसीटीवी भी चेक किया है. वहीं, थाना प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि थाने पर मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायगा.

By Super Admin | August 22, 2023 | 0 Comments

पुलिसकर्मियों पर तीसरी आंख से हो रही निगरानी, थाने में हर गतिविधि होगी कैमरे में कैद

Noida: पुलिस के आधुनिकरण के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दी थी। गौतम बुद्ध नगर जिले तीन ज़ोन, नौ सर्किल और 28 थानों में कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है। जिनकी मॉनिटरिंग स्थानीय स्तर पर लखनऊ से की जा रही है।

सेक्टर 20 थाने में लगा सीसीटीवी कैमरा


नोएडा के सेक्टर 20 थाने में लगा सीसीटीवी कैमरा अब थाने में हो रही हर गतिविधियों को रिकॉर्ड कर रहा है। थानों में उत्पीड़न की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं। ऐसे में कई बार फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। यही नहीं थानों में रिश्वतखोरी और फरियादी की बात न सुने जाने की शिकायतें भी अधिकारियों तक पहुंचती रही हैं। ऐसे में अब सीसीटीवी कैमरे लगने से हर समय थानों पर आलाधिकारियों की नजर बनी रहेगी।

1 महीने तक सीसीटीवी फुटेज रहेगा स्टोरेज

पुलिस के आधुनिकरण और थानों की गतिविधियों को पारदर्शी बनाने तहत यह कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरा को इस तरह लगाया गया है कि हेड मोहर्रिर से एसएचओ तक की गतिविधियाँ अधिकारियों के निगाह में रहेंगे और पुलिस कमिश्नरेट में थाना प्रभारी, एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी, अपर पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस आयुक्त थाने की लाइव स्पीड को देख सकेंगे। कैमरों की फुटेज क्लाउड स्टोरेज पर उपलब्ध रहेगी. इन कैमरो की रिकॉर्डिंग स्थानीय स्तर पर एक वर्ष और जिला कमांड पर एक महीने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।


सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने मानव अधिकार के संरक्षण और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में थाने में सीसीटीवी लगाने के लिए दायर हुई थी. वर्ष 2020 में परमवीर सैनी बनाम बलजीत सिंह के केस में भी सुप्रीम कोर्ट में थानों में सीसीटीवी लगाने को लेकर अपील की गयी थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए स्थान में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद यूपी कैबिनेट से थानों में कैमरे लगाने के लिए 144.90 करोड रुपए का बजट मंजूर करते हुए हर पुलिस थाने में सीसीटीवी लगाने की योजना को मंजूरी दी गई थी।

By Super Admin | September 30, 2023 | 0 Comments

एक्सप्रेस-वे पर दबंगई: रॉन्ग साइड से आ रहे फॉर्च्यूनर ने पहले बाइक सवार को ठोका, फिर बनाया बंधक

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर फॉर्च्यूनर सवार की खुलेआम दबंगई देखने को मिली। रॉग साइड से आ रहे फॉर्च्यूनर सवार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। उसके बाद बाइक सवार को बंधक बनाकर उससे 16 हजार रुपये ऐंठ लिए।

क्या है पूरा मामला

शनिवार दोपहर को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क दुर्घटना उस वक्त हो गई, जब गलत दिशा से आ रहे फॉर्च्यूनर सवार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने बताया वो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, यहां पर वो किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। अपनी कंपनी के काम से लक्ष्मी प्रसाद किसी क्लाइंट के यहां जा रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। पीड़ित के मुताबिक हादसे के बाद वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे लेकिन कार सवार ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। लेकिन आस-पास भीड़ जुटने पर दबंग युवक ने अपना पासा पलट लिया और ये कहकर पीछा छुटाता दिखा कि वो घायल युवक को अपने साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा है। पीड़ित के मुताबिक कुछ दूर ले जाकर कार सवार युवक ने फिर से उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी और पीड़ित को बंधक बना लिया। पीड़ित ने बताया कार सवार दबंग ने उससे 7 हजार रुपये भी छीन लिये। पीड़ित ने बताया उससे पैसा छीनने के बाद भी दबंग ने उसे दोपहर से शाम तक बंदी बनाकर अपने साथ ही रखा। पीड़ित के मुताबिक शाम को जब उसका साथी उसके पास पहुंचा, तब जाकर दबंग ने पीड़ित के साथी से भी 9 हजार रुपये ऑनलाइन लेकर उसे छोड़ा।

हादसा सीसीटीवी में कैद

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार गति से गलत दिशा की ओर से चली आ रही थी। वहीं पीड़ित की शिकायत पर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

कूड़ेदान में नवजात का शव, हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस ले रही सीसीटीवी का सहारा

Noida: सेक्टर-107 स्थित एटीएस हेमलेट सोसाइटी के कूड़ेदान में नवजात का शव मिला है। बुधवार दोपहर बाद सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने कपड़े से लिपटे शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जड़ तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी में कैद हर एक फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है।

गार्ड को क्यों हुआ शक?
बुधवार को दोपहर के बाद सोसायटी के बाहर रखे कूड़ेदान के उपर कुछ पंछी काफी देर तक मंडरा रहे थे. काफी देर तक पक्षियों को मंडराता देख सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड को थोड़ा शक हुआ कि आखिर क्यों इस कूड़ेदान के उपर इतने सारे पंक्षी मंडरा रहें हैं. तभी गार्ड कूड़ेदान के पास गया और देखा कि कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत सोसाइटी के पदाधिकारियों और मेंटनेंस टीम को दी। साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कूड़ेदान में नवजात लड़के का शव मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

सोसायटी के मेंटेनेंस कर्मचारी पर आवारा कुत्ते का हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

क्या है पूरा मामला?

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कुत्तों के हमले की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी जगह से कुत्तों के हमले की घटना सामने आती रहती है ताजा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में देखने को मिला है। जहां एक आवारा कुत्ते ने सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से वयक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामला सीसीटीवी में कैद

सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी को कुत्ते ने काट कर लहु-लुहान कर दिया है. यह पूरी घटना सोसायटी में लगे सासीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि गली के आवारा कुत्ते बैठे हुए हैं और आसपास से लोग गुजर रहे हैं. तभी मेंटेनेंस डिपार्टमेंट का कर्मचारी वहां से गुजर रहा था, मौका देख आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। किसी तरह से शख्स वहां से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। फिर अचानक आवारा कुत्तों को पता नहीं क्या हुआ कि उसके पीछे दौड़ता हुआ आया और उस पर हमला कर दिया. कुते के इस हमले में प्लंबर घायल हो गया और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

आसमान में पहुंचे लहसुन के दाम, बंदूकों के साएं में की जा रही निगरानी

लहसुन के भाव आज-कल आसमान पर पहुंच चुके हैं। जिससे लहसुन उत्पादकों की चांदी ही चांदी है। किसान अपनी फसलों को सोने-चांदी की तरह बचा कर रहे हैं। दरअसल उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में लहसुन उत्पादक किसानों में इस वक्त खुशी की लहर है। अगर हम ये कहें कि सोने के भाव लहसुन बिक रहा है, तो गलत नहीं होगा। वहीं किसानों को खेतों में खड़े लहसुन की रखवाली की चिंता भी सता रही है। ऐसे में उज्जैन के किसानों ने खेतों में लहसुन की फसल को चोरों से बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। जिसके लिए किसान सीसीटीवी कैमरे और बंदूक के साए में फसल की निगरानी रख रहे हैं। वहीं लोगों को भगाने के लिए कुत्ते भी खेत में छोड़ रखे गए हैं।

नेपाल में लहसुन की कीमत दोगुना कम


छिंदवाड़ा के मोहखेड़ क्षेत्र के सांवरी में किसानों ने निगरानी के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए हैं। जिससे खेत में लगी फसलें और खेत में काम कर रहे मजदूरों की निगरानी की जा रही है। फसल निकल जाने की बाद कैमरे खेतों से हटा लिए जाएंगे। बता दें कि इस वक्त भारत में कई जगहों पर लहसुन चार से पांच सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मुकाबले नेपाल में लहसुन की कीमत दोगुना कम है।

लहसुन की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा


किसानों ने बताया कि खेत में सीसीटीवी कैमरे लगाने से लहसुन की चोरी को बचाया जा सकता है। खेत में काम कर रहे मजदूरों पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे में अगर चोरी या फिर कोई हादसा हो जाए तो उसे देख सकते हैं। इस बार लहसुन की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है। कम से कम एक एकड़ में पांच लाख की आमदनी हो रही है।

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments

जब मुख्तार के जेल में आते ही बंद हो जाते थे CCTV, फिर योगी राज में हुआ ऐसे बाहुबली की दहशत का अंत !

मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया. यहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ करीब 65 केस दर्ज हैं. लेकिन देखा जाए तो मुख्तार के इस जुर्म के सफर के किस्से बहुत हैं। उन्हीं में से एक किस्सा ये भी है।

जितनी देर बैरक से बाहर रहता CCTV कर दिए जाते थे बंद
मुख्तार दो साल से बांदा जेल में बंद था। मार्च, 2023 के आखिरी हफ्ते में इस जेल से एक कैदी छूटकर बाहर आया था। नाम न बताने की शर्त पर उसने बताया कि मुख्तार को स्पेशल हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था। उसकी बैरक दूसरे कैदियों से अलग थी। ये बैरक जेल के बीच वाले गेट के पास ही बनी है। गेट के पास ही वह हर रोज घंटे-दो घंटे कुर्सी डालकर बैठता था। वहीं जेल अधिकारियों और दूसरे कैदियों से मिलता था। मुख्तार जब तक वहां बैठता था, कोई उस गेट से आ-जा नहीं सकता था। मुझे जब जेल से छूटना था, तब भी मुख्तार उसी गेट पर बैठा था। इस वजह से मेरी रिहाई करीब दो घंटे लेट हुई। मुख्तार जितनी देर अपनी बैरक से बाहर रहता था, तब तक जेल के उस हिस्से के CCTV बंद रहते थे, ताकि वह किससे मिल रहा है, यह किसी को पता न चले।

By Super Admin | March 28, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा कोर्ट में काम नहीं कर रहे सीसीटीवी, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस


Greater Noida:
ग्रेटर नोएडा कोर्ट में तीसरी आंख यानि की सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। सीसीटीवी कैमरों का रखरखाव न होने और काम नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। इसी कोर्ट में बीते दिनों वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया से मारपीट हुई थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय पीठ ने उस रिपोर्ट पर संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया था कि बार-बार पत्र लिखने के बावजूद सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए फुटेज संरक्षित नहीं कर सकते।

सीजेआई ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी


तीन सदस्यीय पीठ ने आदेश दिया कि रिपोर्ट सभी पक्षों और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) को दी जाए। इसके साथ ही राज्य सरकार से जवाब मांगा है। सीजेआई ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और अन्य लोगों को काम न करने के लिए कैसे कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कोई हड़ताल नहीं है और वकील इस तरह अदालत में घुस कर किसी से यह नहीं कह सकते कि चलो निकलो यहां से। कोर्ट ने 21 मार्च को इसी कोर्ट में गौरव भाटिया व वकील मुस्कान गुप्ता पर हमले का स्वत: संज्ञान लिया था।

By Super Admin | April 02, 2024 | 0 Comments

सेफ सिटी बनेगा ग्रेटर नोएडा, चप्पे-चप्पे होगा 'तीसरी आंख' का पहरा, प्राधिकरण ने बनाया ये प्लान


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा को सेफ सिटी बनाने की कवायद प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। अपराधियों पर लगाम लगाने सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में 356 स्थानों पर 2300 सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा। ये कैमरे हाई रेज्युलेशन वाले होंगे, जिनसे न सिर्फ वाहनों के नंबर और रंग की पहचान की जा सकेगी, बल्कि उसमें बैठे लोगों की तस्वीर भी आसानी से ली जा सकेगी। सीसीटीवी कैमरे यह शहर सीमा और दूसरे जनपदों की सीमा पर लगाए जाएंगे।


सीएम योगी ने पिछले साल दिए थे निर्देश


बता दें कि दिसंबर 2023 में सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों के कार्यों की समीक्षा करते हुए पुलिस के साथ मिलकर सेफ सिटी बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नोएडा में अधिकतर स्थानों पर कैमरे लग चुके हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पुलिस के साथ मिलकर शहर को सुरक्षित बनाने के लिए 356 स्थानों को चिन्हित कर लिया है। इन जगहों पर 2300 उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आचार संहिता खत्म होने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।

ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से भी जुड़ेंगे कैमरे


सेफ सिटी बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों, जन प्रतिनिधियों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को जोड़ने की भी योजना प्राधिकरण ने तैयार की है। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को भी ग्रेटर नोएडा में भी लागू किया जाएगा। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सेफ सिटी सिस्टम से जोड़ा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि सेफ सिटी के तहत शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना है। आचार संहिता खत्म होने के बार टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 356 स्थानों पर कैमरे लगवाने के लिए चिन्हित किया जा चुका है।

By Super Admin | May 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1