9वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगा ओपन बुक टेस्ट का फायदा, नवंबर माह में किया जाएगा प्रयोग

अब अभिभावकों को बच्चों के बोर्ड एग्जाम को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप भी सोच रहे होंगे कि भला बच्चों के एग्जाम को लेकर अभिभावक क्यों ना परेशान हो। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि CBSE बोर्ड ने साल के अंत में अपने चुनिंदा स्कूलों में ओपन बुक टेस्ट का परीक्षण आयोजित करने की योजना बनाई है। जिसको बोर्ड 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नवंबर माह में प्रयोग के तौर पर लाने वाली है। इससे स्टूडेंट्स एग्जाम के समय अपनी किताबें, नोट्स या अन्य स्वीकृत सामग्री साथ में रखकर और उसमें से देखकर परीक्षा दे सकेंगे।

NEP 2020 के तहत भारतीय शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे बदलाव

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत भारतीय शिक्षा क्षेत्र में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। एनईपी लागू करने के लिए लाए गए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क  की सिफारिशों के मद्देनजर सीबीएसई शिक्षा मूल्यांकन विभाग ने कक्षा 9-12 के लिए कुछ सीबीएसई स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ओपन बुक एग्जाम आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। बोर्ड ने साल के अंत में अपने चुनिंदा स्कूलों में ओपन बुक टेस्ट का परीक्षण आयोजित करने की योजना बनाई है। इससे स्टूडेंट्स एग्जाम के समय अपनी किताबें, नोट्स या अन्य स्वीकृत सामग्री साथ में रखकर और उसमें से देखकर परीक्षा दे सकेंगे।

दो तरीकों से होता है ओपन बुक एग्जाम

ओपन बुक एग्जाम दो तरीके से आयोजित किया जाता है. पहला ये कि छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में ही बैठकर परीक्षा देते हैं। उन्हें पेपर और आंसर शीट दे दी जाती है। छात्र परीक्षा देते समय अपनी टेक्स्ट बुक व अन्य स्वीकृत सामग्री की मदद ले सकते हैं। दूसरा तरीका है ऑनलाइन परीक्षा। छात्रों को ऑनलाइन पेपर सेट भेज दिए जाते हैं। वे विश्वविद्यालय के विशेष पोर्टल पर जाकर लॉग इन करके परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा के दौरान भी छात्र टेक्स्ट बुक्स व नोट्स आदि की मदद ले सकते हैं। समय सीमा समाप्त होते ही ऑटोमैटिक ही पोर्टल से लॉग आउट हो जाता हैं।

अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान के लिए पायलट रन प्रस्तावित

सीबीएसई ने कुछ स्कूलों में कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान के लिए ओपन-बुक टेस्ट का एक पायलट रन प्रस्तावित किया है। यह छात्रों द्वारा पूरा करने में लगने वाले समय का मूल्यांकन करने के लिए के लिए किया जा रहा है। यह पायलट रन यह निर्धारित करेगा कि क्या इसे सभी स्कूलों पर लागू किया जाना चाहिए?

By Super Admin | February 23, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध बालक इंटर काॅलेज में नर्सरी से लेकर 11वीं तक की कक्षा में एडमिशन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले उन अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है, जो किन्हीं कारणों से अब तक अपने बच्चे का स्कूल में दाखिला नहीं ले सके हैं। ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क-5 स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर काॅलेज में बाल वाटिका से कक्षा 11 तक के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।

काॅलेज के प्रिंसिपल राजीव कुमार ने बताया कि बाल वाटिका से कक्षा 11 तक दाखिला चाहने वाले छात्र अपने डाॅक्यूमेंट लेकर अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय आ सकते हैं। सभी कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस स्कूल को नोएडा-ग्रेटर नोएडा शिक्षा समिति संचालित करती है। इसके अलावा तीन विद्यालय, सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर काॅलेज, महामाया बालिका इंटर काॅलेज और पंचशील इंटर काॅलेज को भी यही शिक्षा समिति संचालित कर रही है। ये चारों ही स्कूल अंग्रेजी मीडियम के हैं

By Super Admin | March 06, 2024 | 0 Comments

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित, 87.98 फीसदी पास हुए विद्यार्थी, यहां चेक करें परिणाम


New Delhi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर अपडेट जारी करके नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान किया था। जिसके मुताबिक बोर्ड 10वीं और बारहवीं का रिजल्ट 20 मई के बाद की जानी थी। लेकिन इससे पहले 13 मई को ही 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।स्टूडेंट्स परिणामों के आधिकारिक अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर पर चेक कर सकते हैं।

  • रजिस्टर्ड विद्यार्थी - 16,33,739
  • परीङा देने वाले स्टूडेंट्स - 16,21,224
  • पास स्टूडेंट्स - 14,26,420
  • उत्तीर्ण - 87.98 फीसदी

मार्क वेरिफिकेशन के लिए 4 दिन बाद कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा से पहले परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के मार्क्स-वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का टाइमलाइन जारी किया था। बोर्ड द्वारा 6 मई को जारी आधिकारिक-सूचना के अनुसार स्टूडेंट्स अपने मार्क्स को वेरिफाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम जारी किए होने के चौथे दिन से आठवें दिन तक कर सकेंगे। बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए 5 दिनों का समय दिया है। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकेंगे।

By Super Admin | May 13, 2024 | 0 Comments

सीबीएसई का रिजल्ट घोषित, दीपक चौहान ने बोर्ड के साथ जेईई मेन्स में भी गाड़ा झंडा

ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज के सीबीएसई की 12वीं कक्षा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। कॉलेज की 12वीं कक्षा में कुल 47 छात्रों ने परीक्षा दी थी और सभी उत्तीर्ण हो गए हैं। 12वीं कक्षा के तीनों वर्गों में 13 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किये। रिजल्ट घोषित होने के बाद कॉलेज में जश्न का माहौल है।

दीपक चौहान ने बोर्ड के साथ जेईई मेन्स में गाड़ा झंडा
गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12 के साइंस वर्ग में दीपक कुमार चौहान ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी छात्र ने जेईई मेन्स में 99.4 परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र दीपक कुमार चौहान के पिता एक निजी सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत हैं।

प्रधानाचार्य ने छात्रों को दीं शुभकामनाएं
10वीं कक्षा में 74 छात्रों ने परीक्षा दी थी , जिसमें से 72 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं कक्षा में खुशवंत सिंह ने 89.8 प्रतिशत , जय कुमार ने 88.4 प्रतिशत और आर्यन व संकल्प ने 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय में 10वीं के छात्र खुशवंत सिंह प्रथम स्थान पर, जयकुमार द्वितीय और आर्यन व संकल्प तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने 10 व 12वीं के सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

By Super Admin | May 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1