नोएडा पुलिस का गुडवर्क, नामी कंपनी के मोबाइल चोरी करने वालों को दबोचा, लाखों के फोन बरामद

नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने नामी कंपनी के मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त सैमसंग कम्पनी के मोबाइल फोन के पार्ट्स चोरी करते थे। थाना फेस-2 पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से गिरफ्तारी की।

666 मोबाइल फोन पार्ट्स रियर कवर बरामद
थाना फेस-2 पुलिस टीम ने अभियुक्त करन पुत्र होरीलाल और अवनीश पुत्र शैतान सिंह गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के एसएमसी कम्पनी सेक्टर-88 के पास खण्डहर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को सैमसंग मोबाइल के रियर पार्ट्स कुल 106 ट्रे (666) बरामद हुए हैं। जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By Super Admin | May 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1