Noida: सोशल मीडिया पर लोगों को रील बनाने का ऐसा भूत चढ़ा है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन कर रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन ये कार्रवाई ज्यादातर ऐड में या फिर फाइलों में ही नजर आ रही है। तभी तो दलित प्रेरणा स्थल जैसी जगह जो लोगों के घूमने-टहलने के लिए बनाई गई है, वहां पर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रील बनाई जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दलित प्रेरणा स्थल के अंदर एक कार सवार पार्टी विशेष का झंडा लेकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। दलित प्रेरणा स्थल के अंदर स्टंट कर रहा युवक रील बनाने के चक्कर में यातायात नियमों को ही भूल गया। जबकि दलित प्रेरणा स्थल पर मौजूद PCR को इसकी जानकारी तक नहीं है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022