तेज रफ्तार कार ने बाइक और ऑटो को मारी टक्कर, एक युवक की मौत


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कहर को देखने को मिला है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक और ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।


आइटीबीपी गेट नंबर 2 के सामने हुआ हादसा


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लगभग 10 बजे ड्राइवर ने कार को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए लखनावली क्षेत्र आइटीबीपी गेट नंबर 2 के सामने दो बाइक सवार और ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार लखावली के रहने वाले जितेन्द्र (35) की मृत्यु हो गई है। जबकि बाइक पर खुर्द गुलावठी निवासी उपेंद्र (40) गंभीर रूप से घायल हो गये।


आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की है। वहीं, घायल उपेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने लखनावली के ही कार चालक भोला मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि कार व एक अन्य गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

By Super Admin | January 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1