Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में कार में दो युवकों के जिंदा जलने के मामले में बड़ी बात सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार में आग लगने की वजह ज्वलनशील पदार्थ है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटीनम सोसायटी में कार में आग लगने की वजह पेट्रोल थी। बताया जा रहा है कार में पेट्रोल डलवाने के बाद दोनों युवकों ने तीन से चार केन में 20-20 लीटर पेट्रोल भरवाया था। जो हादसे के वक्त कार में ही रखा था। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों युवकों ने कार के अंदर ही सिगरेट के लिए माचिक जलाई थी और फिर उसे कार के अंदर ही फेंक दिया था। जो कार के अंदर रखे पेट्रोल के केन तक पहुंची और दर्दनाक हादसे की वजह बनी। इस हादसे में दोनों को जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया था और कार के अंदर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी।
क्या था पूरा मामला
सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटीनाम सोसाइटी में देखने को मिली थी। चिंगारी से कार के अंदर फैले आग ने कुछ ही पलों में कार को जलाकर स्वाहा कर दिया था। जिसमें कार सवार दोनों युवक की मौत हो गई थी। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया था और कार से दोनों के शव को बाहर निकाला गया था। इस हादसे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। जिसके बाद हादसे की वजह की जांच की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की अभी तक जांच में कार में पेट्रोल रखे होने की बात अब सामने आ रही है। अब सोचने वाली बात ये कि केन में पेट्रोल दोनों युवकों को कैसे मिला। जबकि केन में पेट्रोल देने पर सख्त पाबंदी है।
Noida: नोएडा के सेक्टर 134 के पास जेपी विश टाउन की ओर जा रही चलती कार में कार में आग लग गई. कार में सवार युवक ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण नहीं पता चला
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर 134 के पास जेपी विश टाउन की ओर मारुति सियाज गौरव मलिक आ रहे थे. अचानक चलती हुई कार आग लग गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना किया गया और एक गाड़ी की मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। कार चला रहे गौरव मलिक कार में लगी आग को देख ने कार को रोक जलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई. जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Noida: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोमवार की सुबह सेक्टर 119 के पास अचानक से एक कार में आग लग गई. कार चालक ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
चलती कार में लगी आग
दरअसल, घटना की जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आज सोमवार सुबह 8:37 बजे नोएडा के सेक्टर 119 के सामने एनएसईजेड के पास चलती कार में अचानक से आग लग गई. जैसे कार से कूदकर चालक ने अपनी जान बचाई.
लगा घंटों जाम
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को जैसे ही जानकारी मिली तो टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कहा जा रहा है कि कार में सीएनजी में शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी. जिस कारण घंटों तक ट्रैफिक भी लगा रहा.
गर्मी के चलते कभी एसी में तो कभी चलती गाड़ियों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग रही है। नोएडा सेक्टर 61 के पास फ्लाईओवर में भी चलती गाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि कार में सवार चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली है।
सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला
नोएडा सेक्टर 61 के पास फ्लाईओवर पर, सेक्टर 18 की तरफ़ जाते समय चलती कार (DL16 DN4540 ) में आग लगने से, कार आग का गोला बन गई। कार में सवार चालक ने समय पर बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली।
फायर विभाग ने पाया काबू
गाड़ी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दमकल विभाग की एक गाड़ी ने समय पर पहुंचकर आग को शांत किया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के नेशनल हाईवे-44 पर चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने पर ड्राइवर समेट एक अन्य चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
चलती गाड़ी में भीषण आग, दोनों युवकों ने कूदकर बचाई जान
मोहल्ला खिरकापुरा के जगदीश कुशवाहा शनिवार को चालक के साथ सागर की ओर जा रहे थे। वह मसौरा खुर्द स्थित गोशाला के समीप पहुंचे थे कि कार के इंजन से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, कार के इंजन में आग लग गई। जगदीश व चालक तत्काल कार से बाहर आए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हाईवे पर कार में आग लगी देख वहां भीड़ जुट गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पानी डालकर बुझाया।
कार की वायरिंग में स्पार्किंग की वजह से लगी आग
इस घटनाक्रम में कार पूरी तरह जल गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार की वायरिंग में स्पार्किंग होने के चलते आग लगी।
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई, जहां पर एक चलती गाड़ी में भयंकर आग लग गई। इस भीषण आग को देखकर आस-पास हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे कार सवार लोगों ने अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गाड़ी का आग को शांत किया।
एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में लगी आग
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को चलती कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले गाड़ी में धमाका हुआ और फिर आग लग गई। तेज धमाके के साथ आग लगने की वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। चलती गाड़ी में आग लगने की वजह से लोगों के बीच दहशत देखने को मिली। कार में लगी आग की वजह से काफी ट्रैफिक भी हो गया।
पुलिस ने ट्रैफिक क्लियर किया, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग का शिकार हुई कार में बैठा परिवार ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे था, तब ही मोमनाथल इलाके के पास एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में आग लग गई। लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली, पुलिस ने मौक पर पहुंचकर स्थिती को संभाला और दमकल विभाग ने कार में लगी आग पर काबू पाया। साथ ही जाम की स्थिती को भी खत्म किया।
Greater Noida: हमेशा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते रहते हैं और कारनामे सामने आते हैं। लेकिन अब ग्रेटर नोएडा पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से 2 लोगों की जान बच गई। कार सवारों ने पुलिस की तारीफ करते हुए शुक्रिया किया।
पुलिसकर्मियों ने मिलकर बुझाई आग
दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे। तभी देखा कि एक कार में आग लगी है और ड्राइवर तेजी से अपने गंतव्य की ओर जा रहा है। पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को रोकना चाहा लेकिन वह ध्यान नहीं दिया। इसके बाद करीब पुलिस ने एक किलोमीटर तक पीछा कर कार रोकी। इसके बाद बिलासपुर चौकी इंचार्ज की टीम ने कड़ी मशक़्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया। जिसकी वजह से कार में सवार दोनों व्यक्ति बच गए।
कार में नीचे लगी थी आग
हालांकि कार का अगला हिस्सा पूरा जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक, आग कार में नीचे की तरफ लगी थी, जिसकी वजह से कार में सवार लोगों को पता नहीं चला। जान बचने पर कार सवारों ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया। कहा, अगर आप लोग नहीं आते तो बड़ा हादसा हो सकता था और हम लोगों की जान भी जा सकती है।
बता दें कि कार में आग लगने की घटनाएं आए दिन नोएडा और एनसीआर में आती रहती है। चलती कार में आग लगने की घटनाएं सबसे अधिक गर्मियों के मौसम में आए थे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस समय-समय पर ऐसी घटनाओं को अपनी सक्रियता और सूझबूझ से रोकने के साथ लोगों की जान बचाती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024