Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रविवार की सुबह तेज रफ़्तार का कहर देखने का मिला। जहां एक जगह तेज रफ़्तार इलेक्ट्रिक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। लेकिन एयरबैग खुलने से ड्राइवर की जान बच गई। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर होने से 4 लोग घायल हो गए हैं।
130 मीटर रोड पर कार टकराई
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड तेजी से टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार जा रही थी। अचानक ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे बिजली खड़े पोल से कार टकराई गई। कार की टक्कर होते जोरदार धमाके की आवाज आई। इस रोड से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि कार का एयरबैग खुलने से ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं आई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ACE सिटी गोल चक्कर के पास दो मोटरसाइकिलों में टक्कर
वहीं, बिसरख थाना क्षेत्र के ACE सिटी गोल चक्कर के पास शनिवार देर रात 9 बजे दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमे 3 पुरुष व 01 महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024