Noida: नोएडा में एक बार फिर चलती कार आग का गोला बन गई। हालांकि ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली। सड़क पर कार जलती देख एक बार राहगीर सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
पार्थला चौक पास अचानक कार में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के पार्थला चौक के पास शुक्रवार देर रात एक कार जा रही थी। तभी कार में अचानक धुआं उठने लगा। देखते-देखते कार में लपटें उठने लगी। यह देखते ही कार ड्राइवर चलती कार से कूद कर जान बचाई। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। कार आग का गोला बन गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं, राहगीरों की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, पुलिस कार में आग लगने के कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024