नोएडा में थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर मयूर स्कूल के पास एक्सप्रेस-वे पर एक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार महिंद्र एक्सयूवी 500DL 12 CQU9362 ग्रे कलर डिवाइडर से टकराकर ग्रीन बेल्ट में पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान दूसरी कार में सवार साथी युवक तीनों को तुरंत दिल्ली के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रफ्तार के चक्कर में हुए हादसे का शिकार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान दिल्ली के नितिन उर्फ बबलू के रूप में हुई है। घटना में बॉबी और आशीष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय दो कार तेज रफ्तार में साथ चल रही थी। अचानक एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर ग्रीन बेल्ट में पलट गई। इसके बाद दूसरी कार में सवार युवक का ग्रुप घटना में घायल तीनों युवकों को दिल्ली के एक निजी अस्पताल ले गए।
शव का पंचनामा कर जारी है कार्यवाही
पुलिस को हादसे की जानकारी मिली, जिसकी बाद पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची। जहां मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही आगे की कार्यवाही जारी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024