Greater Noida: SWAT टीम गौतमबुद्धनगर, थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा शासन द्वारा चिह्नित माफिया सुंदर भाटी गैंग के चार सदस्यों को अवैध हथियार के साथ गिरफ़्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर SWAT टीम , थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा सुंदर भाटी गैंग के तीन सदस्यों नितिन बढ़पुरा, दिनेश घँघोला, रिंकु नारौली को तीन अवैध पिस्टल व चार तमंचों के साथ गिरफ़्तार किया है।
असलहों का सौदागर संदीप भी गिरफ्तार
इस जानकारी के बाद जब पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से संदीप नागर के घर पर दबिश दी गयी तो मौक़े से एक बुलेट प्रूफ कार, एक पिस्टल, एक रायफल व एक पिस्टल (एयर गन) बरामद हुए है। मौक़े से ही संदीप के अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी गिरफ़्तारी पर संदीप के कुछ परिजनों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए विरोध किया गया। विरोध करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ग्रामीणों ने गिरफ्तारी का किया विरोध
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को 3 पिस्टल व 3 तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोग यह असलाह संदीप से खरीद कर लाते हैं। इसके बाद जब पुलिस टीम ग्राम जुनैदपुर मँड़ैया पहुंची तो संदीप के परिजनों व अन्य कुछ ग्रामीणों द्वारा कार सरकार में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया। संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। संदीप पुलिस का बर्खास्त सिपाही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024