CAA लागू होने के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरी पुलिस फोर्स

Noida: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार ने नागरिक संशोधन कानून CAA लागू कर दिया है. जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार शाम को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. वहीं, CAA को लेकर यूपी पुलिस भी एक्टिव मोड पर है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए हर स्थिति पर अपनी-अपनी नजर बनाने के लिए कहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए है.

पुलिस टीम ने निकाला फ्लैग मार्च

CAA का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नोएडा पुलिस भी अलर्ट हो गई है. डीसीपी और एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ नोएडा के संवेदनशाील इलाके सोरखा, सर्फाबाद, समेत कई सेक्टर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि CAA लागू होने के साथ ही रमजान का महीना भी शुरू हो गया है. इसको लेकर हमारी तैयारियां पहले से थी. सभी धर्मगुरुओं से बातचीत हुई है और सतर्कता बढ़ा दी गई है, जो भी भ्रामक सूचनाएं फैलाएंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिला बदर और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

इन जगहों पर पुलिस की नजर

बता दें कि, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, सरकारी संपत्ति, शापिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स के साथ ही सभी महत्वपूर्ण जगहों पर विशेष टीम को लगाया गया है. इसके साथ ही इन जगहों पर नियुक्त प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए है. यूपी 112 के पीआरवी गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

By Super Admin | March 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1