Now Noida की खबर का असर देखने को मिला है. औद्योगिक सेक्टर में हो रही गंदगी की खबर चलने के बाद प्राधिकरण हरकत में आ गया है. खबर चलने के बाद प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम औद्योगिक सेक्टर में हो रही गंदगी को साफ करने पहुंची. बता दें कि दो दिन पहले ही Now Noida ने औद्योगिक क्षेत्र इकोटेक थर्ड के विस्तार एक की साफ सफाई की सच्चाई दिखाई थी.
औद्योगिक क्षेत्र की साफ-सफाई करने पहुंची प्राधिकरण की टीम
दरअसल औद्योगिक क्षेत्र ईकोटेक थर्ड के विस्तार एक और दो में नालों की साफ-सफाई न होने के चलते गंदगी का अंबार लगा हुआ था. खाली पड़े प्लॉट को डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया था. जिसके चलते आसपास के उद्यमी परेशान थे. उद्यमियों का जीना मुहाल हो गया था. साथ ही आने वाले क्लाइंट के आगे उद्यमियों को शर्मिंदा होना पड़ रहा था. Now Noida की टीम ने जब वहां पहुंचकर प्राधिकरण की व्यवस्थाओं की खबर दिखाई तो प्राधिकरण ने खबर को संज्ञान में लेते हुए तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम चोंक पड़े नाले और कूड़े को साफ करने में जुट गई है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024