Ghaziabad: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन लूटपाट कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र कनवानी चौकी के अंतर्गत NH9 पर कारोबारी से 12 लाख की लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, दुकान बंदकर कार से व्यापारी घर जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटपाट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे डीसीपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
छिजारसी अंडर पास पर कार का शीशा तोड़कर लूटे पैसे
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम पर सूचना प्राप्त हुई। जिसमें व्यापारी ने बताया कि वह बहलोलपुर नोएडा में स्थित अपनी परचून की दुकान बन्द करके विजयनगर जा रहा था। तभी छिजारसी अंडर पास पर चार अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा रोककर तमंचे की बट से गाड़ी के शीशे तोड़कर उनके पास रखे बैग को छीनकर फरार हो गये। सूचना के आधार पर घटनास्थल पर जाकर अधिक जानकारी की गई तो उस बैग में करीब 12 लाख रुपये होना बताया गया।
केस दर्ज कर पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में जुटीं
पीड़ित की तहरीर पर इंदिरापुरम थाने में तुरंत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीमों का गठन किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद के इंदिरापुरम अहिंसा खंड इलाके में महंगी घड़ी की शोरूम में करोड़ों की घड़ी को बदमाशों ने चोरी कर ले गए थे। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट नहीं हुई, जिससे फिर बदमाशों ने फिर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024