Noida: नोएडा सेक्टर 62 में स्थित एलिवेटेड रोड पर सुबह-सुबह हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे नोएडा एलिवेटेड रोड पर भीषड़ जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और जाम को कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
सेक्टर 18 की तरफ जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 20 थाना के सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की तरफ जा रही एपीजे स्कूल की बस अचानक एलिवेटेड रोड पर अनियंत्रित होकर होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। ड्राइवर ने बस से कूदकर कर अपनी जान बचाई। हालांकि बस में बच्च नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो जाता। बस के डिवाइडर चढ़ने से एलिवेटेड रोड पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। सैकड़ो वाहन चालक जाम में फंस गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जा सका।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024