ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दे दी है. दरअसल लुकसर में कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने एक युवक पर दनादन गोलियां बरसाई गई. इस हमले में युवक को 6 गोलियां लगी. वहीं बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
युवक को मारी 6 गोलियां, मौत
मिली जानकारी के अनुसार एक ही गांव के रहने वाले दो पक्ष के लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के युवक पर दनादन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान युवक को 6 गोलियां लगीं. जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं पूरे मामले में गांव के ही 04 व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आया है, अभियोग पंजीकृत करते हुये टीमों का गठन किया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना हो गई हैं. वहीं सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं और शांति व्यवस्था कायम है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024