Noida: नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर एक बार फिर गरजा है। नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को बुलडोजर से अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा कर करोड़ो रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
सेक्टर 159 में हो रहा था अवैध निर्माण
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 159 में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कियाजा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने एक्शन लेते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का फरमान जारी किया। इसके बाद प्राधिकरण की टीम पुलिस फोर्स के साथ अधिसूचित एरिया में हो रहे अवैध निर्माण स्थल पर पहुंच गई। इसके बाद बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नोएडा प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि दोबारा निर्माण किया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का कहना है कि सेक्टर 159 में अवैध निर्माण को ध्वस्त करा कर नोएडा प्राधिकरण के करोड़ों की जमीन को खाली कराया गया है। आगे भी अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024