कंस्ट्रक्शन के नाम पर बिना अनुमति काट दिए सैकड़ों पेड़, सोसाइटी निवासियों ने जताया विरोध

Greater Noida West: अजनारा होम्स के सामने सड़कों के बीच लगे पेड़ों को लगातार काटे जा रहे हैं। जबकि शासन-प्रशासन की तरफ से उस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। ये कहना है ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी स्थित अजनारा होम्स के निवासियों का। पेड़ों के काटे जाने का अजनारा होम्स सोसाइटी निवासियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया।

'बिना अनुमति पेड़ काट रहा बिल्डर'

जानकारी के मुताबिक अजनारा होम्स के सामने गुलशन आवानते बिल्डर निर्माण कार्य कर रहा है। लोगों का आरोप है कि कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे ट्रक और कैंटर के आने जाने में पेड़ों के चलते परेशानी होती है। इसलिए बिल्डर ने सड़कों के बीच में लगे पेड़ों को कटवा दिया। पेड़ों के कट जाने से इलाके में धूल और पॉल्यूशन तेजी से फैल रहा है। इससे नाराज लोगों ने सड़क पर उतर कर पेड़ काटे जाने का विरोध किया।

'प्राधिकरण के अफसरों को नहीं है जानकारी'

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस मामले को लेकर प्राधिकरण से कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण के अफसर भी पेड़ काटने की खबर से अनजान हैं। अब जब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो बिल्डर ने नए प्लांट को लगवाने की बात कही। जिस पर लोगों का कहना है कि एक बार पेड़ को काट देने के बाद नए पौधे को लगाने और उसके बड़े होने तक लंबा वक्त लगता है। तब तक क्या लोग पॉल्यूशन झेलकर बीमार होते रहें।

'प्राधिकरण और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में दर्ज करवाई शिकायत'

एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में प्राधिकरण से लेकर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड तक से की जा चुकी है। साथ ही आरटीआई लगाकर जवाब भी मांगा गया है। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक कंस्ट्रक्शन के लिए भी गाइडलाइन बनाई गई है। बिल्डर लगातार इस बात का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं। लोगों का आरोप है कि मिस्ट मशीन भी सही तरीके से काम नहीं कर रही है। जिससे कंस्ट्रक्शन के चलते उड़ रही धूल सीधे लोगों के फ्लैट में जा रही है।

By Super Admin | October 03, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1