क्या इस बार राजेंद्र सोलंकी नोएडा सीट से बसपा की नैया को पार लगा पाएंगे? जानिए क्या है समीकरण

Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दबदबा रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ने इस बार पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सोलंकी पर दांव खेला है। हालांकि अभी तक बसपा की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, भाजपा ने डॉ. महेश शर्मा को हैट्रिक लगाने मैदान में पहले ही उतार चुकी है। समाजवादी पार्टी इस सीट पर दो बार उम्मीदवारों की घोषणा की है। फिलहाल अभी सपा से राहुल अवाना मैदान में हैं। आइए जानते हैं कि कभी बसपा के झोली में रही यह सीट आखिर हाथ से फिसलती रही। क्या इस बार भी टक्कर दे पाएगी।


नोएडा सीट पर पहली बार बसपा के सांसद बने थे महेंद्र नागर


बता दें कि परिसीमन के बाद खुर्जा (सुरक्षित) सीट से बदलकर जब 2008 गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट सामान्य हुई तो बसपा के टिकट पर ही यहां से सुरेंद्र सिंह नागर सांसद बने थे। इसके बाद नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के बाहरी वोटरों के कारण इस सीट पर भाजपा का दबदबा कायम होता गया। इसलिए भाजपा ने फिर सांसद डॉ. महेश शर्मा पर भरोसा जताया है।

लगातार दो बार दूसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी


बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा को 31.08 प्रतिशत मत ही मिले थे। जबकि सुरेंद्र नागर ने 33.24 प्रतिशत मत हासिल कर 15,709 मतों से जीतकर सांसद बने थे। इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के महेश शर्मा 50 प्रतिशत वोट पाकर सांसद बने। इसके बाद 2019 में 59.64 प्रतिशत पाकर फिर से महेश शर्मा जीते। इस चुनाव में महेश शर्मा ने बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर को 3,36,922 वोटों से हराया था। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अरविन्द कुमार सिंह सिर्फ 42,077 यानि 3.02 वोट ही मिले थे।

By Super Admin | March 23, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी और सांसद महेश शर्मा की लड़ाई हुई पर्सनल, जानिए क्या है वजह?

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा की सीट दिलचस्प हो चुकी है. यहां पर जैस ही बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी के नाम का ऐलान किया तो यहां का समीकरण पूरी तरह से बदल गया. गौतमबुद्ध नगर में दो बार से सांसद महेश शर्मा है, जो कि तीसरी बार जीत का दम भर रहे हैं तो सपा ने एक बार फिर से डॉ. महेंद्र नागर पर अपना भरोसा जताया है. ऐसे में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने Now Noida से खास बातचीत की है. कहा कि उनकी चुनावी लड़ाई सिर्फ महेश शर्मा से होगी.

महेश शर्मा से होगा चुनाव: सोलंकी

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर से बसपा ने राजेंद्र सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा तो सपा के डॉ. महेंद्र नागर हैं. ऐसे में राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि 'इस सीट पर उनकी चुनौती कोई नहीं है. लेकिन उनका चुनाव महेश शर्मा से होगा, क्योंकि महेश शर्मा ने यह चुनाव व्यक्तिगत बना दिया है. ऐसे में बसपा सुप्रिमो ने मुझ पर भरोसा जताया है तो मेरी पुरी कोशिश रहेगी कि इस चुनाव में मैं ही विजय हूं'.

व्यक्तिगत होगा चुनाव: सोलंकी

Now Noida से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह लोकसभा चुनाव इसलिए व्यक्तिगत हो गया, क्योंकि मैं सभी को साथ लेकर चल रहा हूं. आज मेरे साथ पूरा समाज है. हर जाति और धर्म के लोग हैं. लेकिन महेश शर्मा कुछ चंद लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. व्यक्तिगत चुनाव होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि वो जगह-जगह मेरा नाम लेते हैं. मेरे बारे में गलत बताते है. जबकि मैं उनका नाम कही नहीं लेता हूं.

ठाकुर समाज बीजेपी का वोट बैंक

वहीं, ठाकुर समाज बीजेपी का वोट बैंक है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ठाकुर समाज बीजेपी का समर्थक माना जाता है. इसकी जानकारी तो नहीं है. लेकिन हां ठाकुर समाज सबसे ज्यादा गणेश और गौतमबुद्ध की पूजा करता है. उसके लिए महेश शर्मा पूज्यनीय नहीं है. बल्कि पार्टी किसी के लिए पूज्यनीय नहीं है. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखकर साफ पता चलता है कि आज वहीं, समाज उनके कटता जा रहा है.

सांसद बनने पर करूंगा विकास कार्य

वहीं, सांसद बनने के सवाल पर राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में विकास बसपा के समय में हुआ था. यहां जितने स्कूल और कॉलेज हैं. सब बहन मायावती की देन है. उसके बाद से यहां सत्ता बदली तो कुछ विकास नहीं हुआ. अगर मुझे जनता का आशिर्वाद मिलता है तो मैं सबसे पहले रुका हुआ विकास कार्य पूरा करूंगा.

बिल्डर बायर्स मामले पर बोले सोलंकी

राजेंद्र सोलंकी ने बिल्डर बायर्स मामले में बोलते हुए कहा कि जो विकास करें उसका हमें हमेशा समर्थन और सम्मान करना चाहिए और जो विकास ना करें उसका खुलकर विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेट्रो से लेकर सभी विकास के काम बसपा ने किए हैं. उसके बाद से यहां किसी भी पार्टी ने कोई विकास नहीं किया. चाहे वो समाजवादी पार्टी हो या फिर बीजेपी.

By Super Admin | March 28, 2024 | 0 Comments

बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी के पास करीब 9 करोड़ की संपत्ति, जानिए आय श्रोत और प्रॉपर्टी के बारे में

Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यहां सेकेंड फेज में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। अभी तक बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी सहित 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। बसपा उम्मीदवार ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है। उन्होंने जो हलफनामा दाखिला किया है, उसमें अपनी कुल संपत्ति संपत्ति 8 करोड़ 90 लाख 55 हजार रुपये दर्शाई है। साथ ही उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।

सरकार से मिलती है हर महीने 33 हजार रुपये पेंशन

नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार, राजेंद्र सोलंकी की उम्र करीब 68 वर्ष हैं और वह मूलरूप से सिविल लाइन थाना कोतवाली बुलंदशहर के रहने वाले हैं। एमए पास राजेंद्र सोलंकी पूर्व में विधायक रह चुके हैं। जिसके एवज में उनको 33 हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती हैं। इसके अलावा एक लाख रुपये प्रति माह किराया भी आता है। राजेंद्र सोलंकी के पास केवल एक कार और करीब 10 लाख रुपये के हैं। जो कि 2023 में खरीदी थी। राजेंद्र सोलंकी के पास कैश 5 लाख हैं। जबकि बुलंदशहर एसबीआई में 4 लाख और नई दिल्ली एसबीआई के खाते में 15 लाख रुपये जमा हैं। जबकि पत्नी के खाते में 50 हजार रुपये हैं। इसके अलावा 1.75 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 44 लाख 55 हजार है, वहीं 4450 वर्ग फीट का सैदुल्ला जैव गांव दिल्ली में घर है, जिसकी कीमत 5 करोड़ है।

पत्नी के पास है 3 करोड़ का घर

वहीं, पत्नी के नाम पर डिफेंस कॉलोनी दिल्ली में 1780 वर्गफीट में बना मकान है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। बता दें कि राजेंद्र सोलंकी का सामने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नागर और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ.महेश शर्मा से होगा।

By Super Admin | April 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1