उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। रायपुर थाना के खलियारी कस्बे में तीन बच्चों की मां दुल्हन बनकर बैंड-बाजे के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई। जैसे ही प्रेमिका घर पहुंची तो प्रेमी फरार हो गई। इसके साथ दुल्हन ने प्रेमी के घर जमकर हंगामा किया। महिला ने जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगी कि मैं शादी करके ही मानूंगी. 9 साल से मुझे आश्वासन ही मिल रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस काफी समझाने के बाद अपने साथ थाने ले गई।
9 साल से दोनों में चल रहा प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है कि महिला की शादी 2009 में रायपुर थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। महिला के तीनों बच्चे उसके पहले पति से हैं। महिला ने बताया कि 2015 में वह खलियारी कस्बे के युवक के सम्पर्क में आई थी। तब से उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले 9 वर्षों से प्रेमी उसका यौन शोषण कर रहा है।
प्रेमी ने बना लिया था अश्लील वीडियो
महिला का आरोप है कि कि प्रेमी ने उसके साथ संबंध बनाते समय अश्लील वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद ब्लैकमेल कर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब यह बात उसके पति को लगी तो उसने मुझे छोड़ दिया। इसके बाद वह बच्चों के साथ मायके में रहे लगी। मायके में भी संदीप जायसवाल मायके में आकर शादी का झांसा देकर उसके साथ हमबिस्तर होता था। लेकिन जब वह शादी की बात करती तो बहाना लेता।
मंदिर में शादी करने के बाद भी मुकरा
महिला का कहना कि उसने मिर्जापुर के विंध्याचल मंदिर में शादी भी की थी. लेकिन अब वह उसको अपने साथ रखने की बात पर कायम नहीं है। यहां तक कि पुलिस में तहरीर दी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह एसपी कार्यालय में शिकायत तो उन्होंने थाने में जाने को कहा। थाने वाले ने प्रेमी के घर जाकर रहने की बात कही। इसके बाद वह खुद ही बारात लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। सीओ संजीव कटियार ने बताया कि महिला के आरोपों की जांच की जा रही है। प्रेमी युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करेगी.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024