एक्शन मोड में दिखे अथॉरिटी CEO, विभागीय अधिकारियों संग किया समस्याओं पर गहन मंथन, जारी किया ये बड़ा आदेश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान सीईओ ने जनसमस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने और बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए हैं कि बारिश की वजह से जहां भी सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उनको प्राथमिकता पर रिपेयर कराएं. इसके साथ ही विभागाध्यक्ष व सभी वर्क सर्किल प्रभारी अपने एरिया में घूमकर देख लें, कोई भी रोड टूटी न रहे.

जनमानस से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करें- सीईओ
सीईओ ने कहा कि जनमानस से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करें. बारिश की वजह से कई सड़कें टूट गई हैं. इन सड़कों से हजारों लोग रोजाना गुजरते हैं, उनको परेशानी होती है. हादसे होने की भी आशंका रहती हैं. सीईओ ने सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल रिपेयर करने के निर्देश दिए. सीईओ ने आगे कहा कि दफ्तर में बैठकर जनमानस की परेशानियों को नहीं समझा जा सकता है. सभी विभागाध्यक्ष व सभी वर्क सर्किल प्रभारी अपने एरिया में घूमकर समस्याओं को देखें और उनको हल कराएं. सीईओ ने आगामी 25 सितंबर से प्रस्तावित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तैयारियों की भी समीक्षा की. उन्होंने तैयारियों में कोई कसर न छोड़ने की हिदायत दी. इस बैठक के दौरान प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस व एसीईओ प्रेरणा सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

खामी मिली तो वर्क सर्किल इंचार्ज पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसीईओ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को परियोजना विभाग के वर्क सर्किल 4 व 7 के कार्यों की समीक्षा की. एसीईओ ने रखरखाव कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता की जिम्मेदारी वर्क सर्किल प्रभारी की है. अगर किसी विकास कार्य की गुणवत्ता में खामी मिली तो वर्क सर्किल इंचार्ज पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

समय पर काम ना करने वाले ठेकेदारों को मिलेगा नोटिस
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सभी तकनीकी सुपरवाइजरों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए जियो टैगिंग फोटोग्राफ और लोकेशन मंगवाने के निर्देश दिए. विकास कार्यों को समय से पूरा न कर पाने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने को कहा है. लंबित विकास कार्यों का एस्टीमेट शीघ्र स्वीकृत कराकर टेंडर जारी कराने के निर्देश दिए गए. एसीईओ ने जीआईआरएस पर लंबित प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से कराने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने सभी महत्वपूर्ण कार्यों की कार्ययोजना बनाने और तालाबों का सौंदर्यीकरण सीएसआर फंड से कराने को कहा है.

By Super Admin | September 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1