Noida: नोएडा में युवक और युवती द्वारा एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों किराए के मकान में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इश्क में नाकाम होने पर आत्मघाती कदम दोनों ने उठाया है। मरने वाले युवक और युवती रिश्ते में जीजा-साली लगते थे।
मथुरा के रहने वाले थे युवक और युवती
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को देर रात्रि थाना ईकोटेक तृतीय क्षेत्रान्तर्गत पीआरवी पर दो लोगों के जहर खाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि हबीबपुर पानी की टंकी के पास टावर वाली गली में किराए पर रह रहे मथुरा निवासी धर्मेंद्र (24) और उसके साथ रहने वाली लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। मकान मालिक ने दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई है।
शुक्रवार को ही किराए के कमरे में रहने आए थे
मकान मालिक ने बताया कि शुक्रवार को ही दोनों किराये पर कमरा लिया था। वहीं, पुलिस द्वारा लड़की के परिजनों से फोन पर बात की तो पता चला कि दोनों रिश्ते में जीजा-साली लगते थे। पुलिस ने लड़के के परिजनों को सूचित कर शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024