Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के पास बसे दादरी कस्बे अंसल(सर्वोत्तम बिल्डर) के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे किसानों पर बाउंसरों द्वारा गोलियां चलाने और लाठी डंडो से पीटने का मामला सामने आया है। दो किसानों को गंभीर चोट आई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई है।
गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे हमलावर
बता दें कि दादरी के रामगढ़ गांव में अपनी मांगों को लेकर किसान अंसल और सर्वोत्तम बिल्डर के खिलाफ धरना दे रहे हैं। गुरुवार की दोपहर बाद कुछ किसानों ने खेत में बुवाई करने की कोशिश की। इस दौरान पांच से दस गाड़ियों में सवार होकर बिल्डर के बाउंसर मौके पर पहुंच गए और बुवाई कर रहे किसानों पर टूट पड़े। किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि बाउंसरों के पास लाठी डंडे और रॉड थी, जिससे उन्होंने किसानों पर हमला किया। इस हमले में संजय भाटी बोडाकी व भाकियू बलराज से जुड़े लाला चेयरमैन चोटिल हुए हैं। किसानों और बाउंसरों के बीच टकराव की सूचना पर दादरी पुलिस भी पहुंच गई। किसानों का आरोप है कि बिल्डर के बाउंसरों ने फायरिंग भी की।
एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकरपुर के रकबे में लगने वाले खेत जो पूर्व में सर्वोत्तम ग्रुप द्वारा खरीदे जा चुके है। इस खेत पर ग्राम कमरैला के रहने वाले अशोक द्वारा जुताई की जा रही थी। ग्राम रामगढ़ के रहने वाले वीर सिंह एवं बोडाकी के रहने वाले संजय ने आकर खेत जोतने का विरोध किया। कहा कि यह हम बताएंगे कि खेत किसको बोना है। इस बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गईं। हवाई फायरिंग की जानकारी हुई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024