शारदा विश्वविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित, 500 पुस्तक की गई प्रदर्शित

Greater Noida: ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें लगभग पांच सौ पुस्तक प्रदर्शित की गई. इस पुस्तक प्रदर्शनी का उद्देश्य इंटरनेट मीडिया के दौर में किताबों से दूर होते युवाओं को साहित्य और किताबों से जोड़ना है. इसलिए इसमें केवल साहित्य से जुड़ी किताबें ही नहीं, बल्कि विभिन्न विषयों की किताबें भी शामिल की गई.

पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित

डॉ अजीत कुमार ने आगे कहा कि पुस्तक हमारे जीवन की श्रेष्टतम मित्र होती है. पुस्तक हमें संसार से परिचय करवाने का श्रेष्ठतम माध्यम है. जीवन का अपार ज्ञान भी इन पुस्तकों के माध्सम से ही हमें प्राप्त होता है. उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक पुस्तक पढ़ने का आह्वान किया. इस दौरान आर्किटेक्चर विभाग की डीन दीप्ति पराशर, डायरेक्टर डॉ आरसी सिंह, लाइब्रेरियन डॉ शशांक साहू,राकेश श्रीवास्तव, डॉ पूनम समेत विभिन्न विभाग के एचओडी और प्रोफेसर मौजूद रहे.

500 पुस्तक हुई प्रदर्शित

इस दौरान विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने बताया कि एक जमाना था जब न तो डिजिटल मीडिया का शोर हुआ करता था और न इंटरनेट फ्रेंडली लोग थे. उस दौर में पत्र-पत्रिकाओं और किताबों का विशेष महत्व होता था. अब रीडिंग टेबल पर किताबों और उपन्यासों की जगह लैपटॉप और आईपैड ने ले ली है. एक जमाने में हाथ में किताब होना आपके व्यक्तित्व को निखारता था. अब हर हाथ में मोबाइल से किताबों का महत्व भी कम होता जा रहा है. यही वजह है कि साहित्य मेले अब सिमटते जा रहे हैं और साहित्यिक पुस्तकें ढलान की ओर बढ़ रही हैं, क्योंकि अब इंटरनेट पर ही सारी किताबें पढ़ने को मिल जाती है.

By Super Admin | March 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1