Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ब्लू सफायर मॉल में निर्माणाधीन बिल्डिंग की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर ही हड़कंप मच गया. फिलहाल वहां से भीड़ को हटा दिया गया है और घटनास्थल पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
पुलिस प्रशासन के मुताबिक, अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. उसी की जांच की जा रही है. मॉल में लगे सीसीसटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. ताकि इतने भयानक हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके. मारने वाले व्यक्तियों का नाम हरेंद्र भाटी और शकील हैं.
बता दें कि, मॉल से बाहर आए लोगों में डर का माहौल है. उनका कहना है कि ये सब अचानक हुआ, किसी को भी इसकी भनक तक नहीं थी. अचानक से जोरदार आवाज आई और देखा तो ग्रिल गिरी थी, जिस कारण दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच जुट गई.
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ब्लू सफायर मॉल में रेलिंग गिरने से दो व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मॉल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिससे मॉल परिसर में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ। वहीं, मॉल के मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की हुई थी मौत
बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ब्लू सफायर मॉल में रविवार को छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से गाजियाबाद निवासी हरेंद्र भाटी (35) और शकील (35) की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था। इसके बाद पुलिस ने मॉल मालिक प्रदीप अग्रवाल और शीतल अग्रवाल के खिलाफ बिसरख थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरेंद्र भाटी के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में दोनों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024