BJP Candidate List 2024: लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जारी की लिस्ट, पीएम मोदी वाराणसी से ही लड़ेंगे चुनाव

Delhi: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा अंडमान से विष्णु, अरुणाचल पश्चिम से किरण रिजजू, अरुणाचल इस्ट से तापिर गाव चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली की सीट की बात करें तो चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल. उत्तर पूर्वी से मनोज तिवारी का नाम फाइनल किया गया है। जबकि नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत, दक्षिण दिल्ली से रामवीर बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे।

किन सीटों से कौन लड़ेंगे चुनाव

वाराणसी - नरेंद्र मोदी
अंडमान- विष्णु
अरुणाचल पश्चिम- किरण रिजिजू
अरुणाचल ईस्ट- तापिर गाव
सिल्चर - परिमल शुक्ल
गुवाहाटी- बिजली कलिता
डिब्रूगढ़- सर्बानंद सोनोवाल

बस्तर- महेश कश्यप

चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल
उत्तर पूर्वी- मनोज तिवारी
नयी दिल्ली- बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली - कमलजीत सेहरावत
दक्षिण दिल्ली- रामवीर बिधूड़ी

इन राज्यों की इतनी सीटों पर नाम तय

उत्तर प्रदेश से - 51
बंगाल- 20 सीट
मध्य प्रदेश - 24
गुजरात - 15
राजस्थान- 15
केरल- 12
तेलंगाना- 9
असम - 11
झारखण्ड - 11
छत्तीसगढ़- 11
दिल्ली- 5
जम्मू कश्मीर - 2
अरुणाचल- 2
गोवा- 1
त्रिपुरा- 1
अंडमान- 1
दमन दिउ- 1

195 सीटों पर नाम फाइनल

सूत्रों की मानें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में आरएलडी, अपना दल, सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए 6 लोकसभा सीटें छोड़ेगी. इसमें आरएलडी के लिए 2 लोकसभा सीटें, अपना दल के लिए 2 लोकसभा सीटें, सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए 1-1 लोकसभा सीटें होंगी. इसी रणनीति के मद्देनजर बीजेपी ने 56 सीटों पर अपने उम्मीवारों के नाम फाइनल किए हैं.

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर के कई ऐसे 'कीचड़' हैं, जो 'कमल' खिलने में बन सकते हैं बाधा


Noida: लोकसभा चुनाव का नोटिफिकेश अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है और मतदाताओं को लुभाना शुरू कर दिया है। इसके साथ बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जहां सबसे पहले उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर यूपी की सियासत में हलचल मचा दी थी, वहीं अब भाजपा ने एक साथ 51 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। गौतम बुद्ध नगर से एक फिर डॉ.महेश शर्मा पर भरोसा जताया है। लेकिन इस बार गौतम बुद्ध नगर में महेश शर्मा की जीत थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है। क्योंकि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसको लेकर किसान और स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से नाराज हैं।

किसानों की मांग पर चुप्पी पड़ सकती है भारी


गौतमबुद्ध नगर जिले में बड़ी संख्या में किसान सरकार और प्रशासन से नाराज हैं। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करते रहे हैं। किसानों को मुआवजा, रोजगार, प्लॉट जैसे कई मुद्दे हैं, जो कई बार आश्वासन के बाद भी नहीं पूरे हुए हैं। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है। किसान पहले से ही इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतने की धमकी दे चुके हैं। वहीं, सबसे अधिक किसान यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नाराज हैं, क्योंकि इन्होंने कभी समर्थन नहीं दिया। किसानों के विरोध प्रदर्शन में विधायक और सांसद कभी नजर नहीं आए और न ही कोई आश्वासन दिया। जिससे यह मुद्दा भाजपा उम्मीदवार के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।


ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो मुद्दा बन सकता है गले की हड्डी


इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काफी दिनों से मेट्रो चलाई जाने की मांग लोग कर रहे हैं। एक साल से अधिक समय से स्थानीय लोग हर सप्ताह प्रदर्शन कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो शुरू करने की मांग उठाते हैं। क्योंकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में धीरे-धीरे आबादी बढ़ रही है और आवागमन की सुविधा न होने से लोगों में रोष है। जबकि सरकार या स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मांग को लेकर अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ऐसे में मतदान के समय भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग अपना रोष जाहिर कर सकते हैं।


समय पर फ्लैट रजिस्ट्री और पजेशन न मिलना बड़ा मुद्दा


नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में लगातार सोसाइटियां बस रही हैं और लगातार ऊंची इमारतें भी बन रही हैं। जिनके लाखों खरीदार हैं। लाखों लोगों को बिल्डरों ने फ्लैट तो बेच दिए हैं लेकिन इन्हें रजिस्ट्रे से लेकर पजेशन मिलने में बड़ी दिक्कत हो रही है। लगातार मांग करने के बाद सरकार ने यह मुद्दा सुलझाने की कोशिश की है और बिल्डरों को सहूलियत दी है। जिसकी वजह से अब कुछ लोगों के फ्लैट के रजिस्ट्री होने लगे हैं। लेकिन अभी भी बहुत बड़ा तबका है, जो रजिस्ट्री के लिए धक्के खा रहा है। ऐसे में ये लोग भी सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। इस मुद्दे पर सत्तारूढ भाजपा को थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है। क्योंकि पूरी जीवन की कमाई लगाने वाले दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हुए हैं।

By Super Admin | March 03, 2024 | 0 Comments

क्या इस बार राजेंद्र सोलंकी नोएडा सीट से बसपा की नैया को पार लगा पाएंगे? जानिए क्या है समीकरण

Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दबदबा रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ने इस बार पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सोलंकी पर दांव खेला है। हालांकि अभी तक बसपा की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, भाजपा ने डॉ. महेश शर्मा को हैट्रिक लगाने मैदान में पहले ही उतार चुकी है। समाजवादी पार्टी इस सीट पर दो बार उम्मीदवारों की घोषणा की है। फिलहाल अभी सपा से राहुल अवाना मैदान में हैं। आइए जानते हैं कि कभी बसपा के झोली में रही यह सीट आखिर हाथ से फिसलती रही। क्या इस बार भी टक्कर दे पाएगी।


नोएडा सीट पर पहली बार बसपा के सांसद बने थे महेंद्र नागर


बता दें कि परिसीमन के बाद खुर्जा (सुरक्षित) सीट से बदलकर जब 2008 गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट सामान्य हुई तो बसपा के टिकट पर ही यहां से सुरेंद्र सिंह नागर सांसद बने थे। इसके बाद नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के बाहरी वोटरों के कारण इस सीट पर भाजपा का दबदबा कायम होता गया। इसलिए भाजपा ने फिर सांसद डॉ. महेश शर्मा पर भरोसा जताया है।

लगातार दो बार दूसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी


बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा को 31.08 प्रतिशत मत ही मिले थे। जबकि सुरेंद्र नागर ने 33.24 प्रतिशत मत हासिल कर 15,709 मतों से जीतकर सांसद बने थे। इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के महेश शर्मा 50 प्रतिशत वोट पाकर सांसद बने। इसके बाद 2019 में 59.64 प्रतिशत पाकर फिर से महेश शर्मा जीते। इस चुनाव में महेश शर्मा ने बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर को 3,36,922 वोटों से हराया था। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अरविन्द कुमार सिंह सिर्फ 42,077 यानि 3.02 वोट ही मिले थे।

By Super Admin | March 23, 2024 | 0 Comments

भाजपा की दूसरी सूची में हुआ बड़ा खेल, कई वर्तमान सांसदों से किया किनारा, जानिए कौन-कहां से बना उम्मीदवार


New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने काफी कशमश के बाद रविवार देर रात 111 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिसमें उत्तर प्रदेश 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची में कई पूर्व सांसदों के नाम काटे गए हैं। अपनी ही सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे पीलीभीत सांसद वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा को टिकट कटा है। इसी तरह गाजियाबाद से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है।


भाजपा ने इस बार रामायण की ससुराल मेरठ से रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। सुलतानपुर से मेनका गांधी, अलीगढ़ से सतीश गौतम और बाराबंकी से राजरानी रावत को दोबारा मैदान में उतारा है। वहीं, वर्तमान में योगी सरकार में राज्य मंत्री अनूप प्रधान को हाथरस से प्रत्याशी बनाया है। पीलीभीत से जितिन प्रसाद, गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग, कानपुर से रमेश अवस्थी, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबद से सर्वेश सिंह, बंदायूं से संघमित्रा की जगह दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, बहराइच से अरविंद गोड को टिकट मिला है।

By Super Admin | March 25, 2024 | 0 Comments

ठाकुर समाज ने राजनीति में मांगा हिस्सा, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा से खफा


Noida: गौतमबुद्ध नगर में जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी दिन-रात एक कर मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। भाजपा, सपा और बसपा उम्मीदवार एक दूसरे की कमियां गिनाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। साथ ही लोकलुभावन वादे कर रहे हैं। वहीं, जिले में चुनाव के बहिष्कार और विरोध करने थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ठाकुर समाज ने बैठक कर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। गौतम बुद्ध नगर के सासंद महेश और तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के विरोध में ठाकुर समाज के लोग नजर आ रहे हैं। इसके साथ सरकार से राजनीति में हिस्सेदारी की मांग की।

ठाकुर प्रत्याशियों के टिकट काटने पर जताई नाराजगी


सेक्टर 62 में रविवार को ठाकुर समाज की बैठक हुई, जिसमें समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। ठाकुर समाज ने कहा कि चुनाव और राजनीति में उनके समाज को धीरे धीरे साइड किया जा रहा है। लोगों ने ठाकुर प्रत्याशियों के टिकट काटने पर नाराजगी जताई। ठाकुर समाज के नेता सुधीर चौहान ने कहा कि राजनीति में बराबर की हिस्सेदारी चाहिए। अगर समय रहते ठाकुर समाज भाजपा को नहीं साध पाई तो नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही 14 अप्रैल को ठाकुर समाज की सदरपुर में बड़ी महापंचायत का ऐलान किया।

By Super Admin | April 08, 2024 | 0 Comments

नोएडा सीट पर BJP प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने बताया कैसे होगी बीजेपी की जीत, इन समस्याओं को करेंगे दूर ?

देश में 18वें लोकसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। इस बार जहां बीजेपी ने अपने सैकड़ों वर्तमान लोकसभा सांसदों के टिकट दिए तो वहीं गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के वर्तमान सांसद डॉ. महेश शर्मा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं। डॉ. महेश शर्मा को राजनीति का मंझा हुआ खिलाड़ी माना जाता है। लगातार चौथी बार आम चुनाव में गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी की दावेदावी पेश करने जा रहे डॉ. महेश शर्मा कितने मजबूत हैं इस बार के चुनाव में ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन हालिए माहौल तो उनके फेवर में दिख रहा है। गौतमबुद्ध नगर सीट से साल 2014 में दूसरी बार बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे डॉ. महेश शर्मा पहली बार सांसद बने थे। उसके बाद साल 2019 में भी भारी बहुमत से चुनाव जीतने के बाद इस बार साल 2024 में भी पार्टी ने डॉक्टर साहब पर ही दांव खेला है। डॉ. महेश शर्मा से Now Noida अपडेट के संपादक संदीप ओझा ने डॉ. महेश शर्मा से बातचीत की।

"हम दोनों में से किसी भी पार्टी को नहीं मानते चुनौती"
बीजेपी प्रत्याशी से जब इस बार लोकसभा चुनाव में सपा के डॉ. महेंद्र नागर और बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी हैं और आपके लिए दोनों में से कौन चुनौती बनने वाला है इस सवाल के जवाब पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा "कि क्या कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनौती हैं। हम तो बीजेपी के सिपाही हैं, ये चुनाव में तो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है। जब हमारे शीर्ष नेतृत्व का लोगों के बीच में इतना बड़ा कद है तो चुनौती का सवाल ही नहीं पैदा होता। रही बात दोनों प्रत्याशियों की तो पिछले चुनाव का इतिहास देख लें एक पार्टी तो पूरी तरह से खत्म है, उनके एक भी प्रत्याशी पिछले लोकसभा चुनाव में जीत नहीं सके थे और दूसरी पार्टी है उनके कुल मिलाकर तीन सांसद हैं। तो हम इनमें से दोनों पार्टी को चुनौती नहीं मानते। रही बात लोकसभा चुनाव की तो केवल गौतमबुद्ध नगर जिले अकेले में ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश है बीजेपी मय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम और काम इतना बड़ा है कि दूसरी कोई पार्टी उनके सामने है ही नहीं।"

"विस्थापन को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करवाया जाएगा"
बीजेपी प्रत्याशी से जब पूछा गया कि जिन लोगों को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का श्रेय जाता है, उसमें आप का भी नाम शामिल है लेकिन जेवर के पास ही कई ऐसे गांव हैं जहां के ग्रामीण इस बार चुनाव बहिष्कार की बात कह रहे हैं। उनमें क्या ऐसी नाराजगी है इस बात का जवाब देते हुए डॉ. महेश शर्मा बोले "कि उनकी समस्याएं विस्थापन को लेकर है, मैं इस बात को दावे से कह रहा हूं उनकी जो भी समस्याएं होंगी, मैं खुद उनके बीच जाकर बात करूंगा और उन्हें समझाउंगा। क्योंकि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, उनकी जो भी समस्याएं हैं उन्हें मैं दूर करवाउंगा। चुनाव का बहिष्कार कोई भी नहीं करेगा। विस्थापन को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उन्हें साथ बैठकर दूर करवाया जाएगा।"

"सरकार ने आम लोगों की सहुलियत के रेरा का गठन किया"
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा से जब पूछा गया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याएं क्या आपके लिए चुनौती बनेंगी, क्योंकि वहां पर बिल्डर-बॉयर्स की समस्या और पबल्कि ट्रांसपोर्ट की समस्या जस की तस बनी हुई है। वहां के लोग इसे लेकर खासे नाराज हैं, आपने अभी तक इसका निस्तारण क्यों नहीं करवाया। इस सवाल के जवाब पर डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा "कि बिल्डर-बायर्स की समस्या पिछली सरकारों की देन है, कौड़ियों के भाव यानि केवल 10 प्रतिशत लेकर जमीन बिल्डर्स को सौंप दी गई। आज हालत है कि आम लोगों को ठगने वाले बिल्डर जेल में हैं और जो बिल्डर सही तरीके से काम कर रहे हैं, उनसे बचे पैसे लेकर रजिस्ट्री भी करवाई जा रही है। इस सरकार ने आम लोगों की सहुलियत के रेरा का गठन किया, अमिताभ कांत समिति बनाई जिनकी सिफारिशों पर रजिस्ट्री का काम तेजी से चल रहा है। रही बात मेट्रो की तो केंद्रीय मंत्री हरीदीप पुरी जी से मीटिंग हो चुकी है, डीपीआर भी अप्रूव हो चुका है। यहां तक कि यूपी ने अपने हिस्से का 50 फीसदी पेमेंट भी जारी कर दिया है। इस पर अब आपको चुनाव के बाद तेजी से काम दिखेगा।"

By Super Admin | March 30, 2024 | 0 Comments

गृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा में करेंगे जनसभा को संबोधित, पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

Noida: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आज नोएडा आएंगे। सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट के निकट शिवालिक पार्क में करेंगे अमित शाह शाम को जन सभा संबोधित को करेंगे। जनसभा में डॉ. महेश शर्मा के अलावा भाजपा के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता अमित शाह के स्वागत के लिए तैयारी की है।

ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया


अमित शाह के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके तहत शाम पांच से छह बजे तक और वीवीआईपी व वीआईपी के मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को रोककर गुजारा जाएगा। कुछ मार्गों पर शाम पांच से छह बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अमित शाह शाम करीब छह बजे बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क से जनसभा स्थल पर पहुंचेगे। जहां जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। अमित शाह के जनसभा स्थल पर भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा ले रहे हैं।

By Super Admin | April 13, 2024 | 0 Comments

भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा के पास है 58 करोड़ की संपत्ति, 5 साल में हुआ दोगुना इजाफा, जानें पूरा ब्यौरा

Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने उतरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बुधवार को महेश शर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया है। नामांकन के दौरान महेश शर्मा ने जो हलफनामा दिया है, उसके अनुसार करीब 58 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।


डॉ. शर्मा की पत्नी 25 करोड़ की मालकिन


चुनाव आयोग को दिए गए हलफनाम के अनुसार, डॉ. महेश शर्मा और उनकी पत्नी के पास आज भी उतने ही आभूषण हैं, जितने 15 वर्ष पहले थे। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में दंपति के पास 45 तोला सोना और 125 तोला चांदी थी। हालांकि पिछले पांच साल में डॉ. महेश शर्मा की संपत्ति में दोगुना बढोतरी हुई है। वार्षिक आय में भी करीब 10 गुना इजाफा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा के पास वर्तमान में 58 करोड़ की चल-अलच संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी करीब 25 करोड़ की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं।

पति-पत्नी के पास हैं 45 तोला सोना


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2009 में गौतमबुद्ध नगर सीट से डॉ. महेश शर्मा ही भाजपा के प्रत्याशी थे। उस समय नामांकन के समय जो डॉ. शर्मा ने जयो ब्यौरा दिया था, उसके अनुसार उस समय उनके पास 5 तोला और पत्नी के पास 40 तोला सोना था। जबकि महेश शर्मा के पास 25 तोला चांदी और पत्नी के पास 100 तोला चांदी थी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र में उन्होंने उतना ही सोना और चांदी दिखाया है, जितना वर्ष 2009 में था।

9 करोड़ के हैं शेयर


शपथ पत्र के अनुसार, वर्ष 2014 के चुनाव में डॉ. महेश शर्मा के पास 1.53 लाख और पत्नी के पास 10.56 लाख रुपये के नगीने थे। इसमें भी इजाफा नहीं हुआ है। वहीं, पति-पत्नी के बैंक खातों में एक-एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा हैं। जबकि विभिन्न कंपनियों में नौ करोड़ रुपये से अधिक के शेयर हैं।

By Super Admin | April 04, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर से SP प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर को बूस्ट डोज़, इस राजनीतिक दल ने किया खुला समर्थन

लोकसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है और रणनीतियों को लेकर आए दिन बैठकें भी की जा रही हैं। इसी के तहत आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतमबुद्ध नगर कमेटी की पार्टी कार्यालय सेक्टर 8 कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माकपा ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर का समर्थन करने का निर्णय लिया।

'भाजपा सांसद का क्षेत्र की जनता के दुख-दर्द से कोई लेना देना नहीं'
वहीं बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी जिला सचिव डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया 'कि बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 पर विस्तार से चर्चा की गई। भाजपा सांसद महेश शर्मा का क्षेत्र की जनता के दुख-दर्द से कोई लेना देना नहीं रहा। क्षेत्र के मजदूर किसान लगातार अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मजदूरों, किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय मजदूर किसानों का दमन किया गया और सांसद महेश शर्मा जी खामोश बैठे रहे। इस लोक सभा चुनाव में भाजपा ने फिर डॉक्टर महेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है जिसे क्षेत्र की जनता के हित में हराना बहुत जरूरी है इसके लिए हमारी पार्टी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार व जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है और पार्टी मजदूरों, किसानों, महिलाओं, युवाओं से भाजपा प्रत्याशी को हराने और इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर को जिताने की अपील करेगी।'

'सरकार द्वारा विपक्ष को कुचलने की व्यवस्थित तरीके से कोशिश की गई'
सीपीएम दिल्ली राज्य सचिव कामरेड के.एम. तिवारी ने कहा 'कि मोदी सरकार ने 10 साल में देश में जनतंत्र और जनतांत्रिक अधिकारों पर अभूतपूर्व हमला हुआ है। संसद में विपक्ष की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन मोदी सरकार द्वारा विपक्ष को कुचलने की व्यवस्थित तरीके से कोशिश की गई है। मोदी सरकार और भाजपा का लक्ष्य समूचे विपक्ष को कुचलकर एक दलीय तानाशाही व्यवस्था कायम करना है।'

'सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी'
सीपीआई(एम) जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा 'कि भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र का अंधाधुंध निजीकरण कर रही है, सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, जनकल्याणकारी योजनाओं का बजट घटाया जा रहा है व सब्सिडी खत्म की जा रही है, बड़ी संख्या में छोटे उद्योग और कारोबार बंद हुए हैं, सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं और उन पर भर्तियां करने के बजाय उन्हें खत्म किया जा रहा है, अल्पसंख्यकों, दलितों व महिलाओं पर हिंसा व अपराध बढ़े हैं और श्रम कानून को खत्म कर मजदूरों को फिर से गुलामी की तरफ धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।'

बैठक में मौजूद रहे नेता
बैठक में जिला कमेटी के नेता भीखू प्रसाद, नरेंद्र पांडे, रामसागर, आशा यादव, लता सिंह, चंदा बेगम, राम स्वारथ समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


By Super Admin | April 04, 2024 | 0 Comments

क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा के खिलाफ भरी हुंकार, वोट न देने का लिया संकल्प

Noida: लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर का ठाकुर समाज इस बार भारतीय जनता पार्टी से बेहद नाराज नजर आ रहा है। इसको लेकर क्षत्रिय समाज ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर 45 स्थित सामुदायिक केंद्र में रविवार क्षत्रिय समाज द्वारा क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन किया गया।

चुनाव के बाद सांसद और विधायक भूल जाते हैं

सम्मेलन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले क्षत्रिय समाज के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इस मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा रणनीति बनाई गई। क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन के आयोजक सुधीर चौहान ने कहा कि चुनाव के बाद यहां के मौजूदा सांसद और विधायक यहां के लोगों को भूल जाते हैं। शहर के निवासी आए दिन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहते हैं लेकिन सांसद और विधायक सिर्फ आश्वासन देकर ही खानापूर्ति कर लेते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बार क्षत्रिय समाज के लोग भाजपा के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में वोट नहीं डालेंगे।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1