Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा को तीसरी बार संसद तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के बड़े नेता लग गए हैं। लोकसभा में फिर से ही कमल खिले, इसके लिए प्रचार-प्रसार तेजी से है। जहां शनिवार को पीएम मोदी ने गाजियाबाद में रोड शो कर दोनों लोकसभा सीटों उम्मीदवारों को साधा। वहीं, रविवार को बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
दादरी विधानसभा के चिथहेरा गांव में स्थित आर.वी नार्थ लैंड कॉलेज में रविवार को भाजपा की ओर से बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भूपेंद्र सिंह, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी,जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, क्षेत्र अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया समेत अन्य नेता शामिल हुए। इस सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेता ने जीत का मंत्र दिया।
400 पार का दिया नारा
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बूथ अध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने बूथ पर अधिक के अधिक डॉ. महेश शर्मा के पक्ष में वोट डलवाएं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मार्जन से जीत वाली सीट गौतमबुद्ध नगर को बनाएं। इसके साथ भूपेंद्र चौधरी ने फिर एक बार 400 पार का नारा दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिए चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024