वाहन चोरों के अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 15 बाइक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: विसरख थाना पुलिस ने बाइक चोरों के अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 15 बाइक और दो मास्टर चाबी बरामद की है।

मॉल के पास खड़े वाहनों को बनाते थे निशाना

पुलिस ने बताया ये गैंग मॉल के बाहर खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाते थे। गैंग के सदस्य रेकी कर बाइकों को मास्टर चाबी की मदद से स्टार्ट कर फरार हो जाते थे। जिसके बाद बाइकों को बेंच देते थे। जिन बाइकों को कटने के लिए या फिर बेंचने में सफल नहीं होते थे, उन्हें ये डूब क्षेत्र में सूनसान जगह पर छिपाकर रखते थे। ये गैंग नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित प्रदेश के दूसरे जिलों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

गैंग का मुखिया अब भी फरार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 15 बाइकें जब्त की गईं हैं। जिसमें से 12 बाइक मुकदमों में ट्रैस हो गई हैं। जबकि तीन वाहन को अब भी ट्रैस किया जा रहा है। इस अंतर्राज्यीय गैंग का मुखिया बिट्टू है, जो कि अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

By Super Admin | July 01, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1