Greater Noida: एनटीपीसी दादरी रसूलपुर मार्ग के पास एक बाइक सवार का शव नाले में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह थाना जारचा पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक सवार व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण बाइक सवार की मृत्यु हो गई है । जिसका शव रसूलपुर ठेके के सामने नाले में पड़ा है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक का नाम आदेश पुत्र सिंटू निवासी कंदोला थाना हापुड़ है। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। वहीं, मृतक के पास से बाइक भी बरामद हुई है । शव को बाद पंचायतनामा कार्रवाई पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024