Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक, शिवानी कुमारी समेत 3 घरवाले इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट, फिर लवकेश के एक ‘पंच’ से बचे पाचों!

कंट्रोवर्सी शो की पहचान रखने वाला 'बिग बॉस' शो का ओटीटी सीजन-3 में अब तक दो-तीन नॉमिनेशन्स हो चुके हैं। नीरज, पायल मलिक और मुनिषा बिग बॉस के घर को छोड़कर जा चुकी हैं। लेकिन इस हफ्ते मजा आने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन का कोई प्लान नहीं है। इस बार नॉमिनेट 5 लोग हुए थे, लेकिन घर से कोई नहीं जाएगा और इसका सारा श्रेय जाता है लवकेश कटारिया को, क्योंकि उन्होंने कुर्बानी देकर घरवालों को बचा लिया है।

क्या है मामला?

बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में इस समय घर से बेघर होने वालों की लिस्ट में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी नॉमिनेट थे। लेकिन लवकेश कटारिया ने सभी को सुरक्षित करने के लिए घर का राशन दान कर दिया। इसके बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि इस बार कोई मिड-वीक एविक्शन नहीं होगा, मतलब जो जाएगा, अब वीकेंड का वार पर जाएगा। हफ्ते के बीच में नहीं।

जानिए गॉपिस, किसने किया किसको नॉमिनेट?

बिग बॉस के टास्क के बताया जा रहा है कि लव कटारिया ने सना सुल्तान और चंद्रिका को नाम लिया था। सना मकबूल ने दीपक चौरसिया और सना सुल्तान, सना सुल्तान ने सना मकबूल और लवकेश कटारिया, साई केतन ने विशाल पांडे और शिवानी कुमारी, नैजी ने लव और शिवानी, विशाल ने कृतिका और चंद्रिका, शिवानी ने भी कृतिका और चंद्रिका का नाम लिया।

कौन जा सकता है घर से बाहर?

तीन लोग तो बिग बॉस के घर से बेघर हो गए, लेकिन अब किसका नंबर है, तो दीपक चौरसिया ने सना मकबूर और लवकेश कटारिया, अरमान मलिक ने विशाल और शिवानी, कृतिका ने विशाल और शिवानी, रणवीर ने लव और विशाल, चंद्रिका ने लव और विशाल को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। जिसके बाद सबसे ज्यादा वोट लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी को मिले। अब ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चंद्रिका बेघर हो सकती हैं क्योंकि उनका गेम शो में दिखाई नहीं दे रहा है।

By Super Admin | July 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1