हाथरस कांड के बाद चर्चा में आए नारायण साकार की संपत्ति का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. एटा, मैनपुरी, कासगंज के बाद अब बाबा का एक आश्रम नोएडा में भी मिला है. बाबा नारायण साकार के नोएडा के नया गांव में बने आश्रम की जांच करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम पहुंची. प्राधिकरण की टीम ने हर बिंदु पर गहनता से आश्रम की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बाबा ने नोएडा में करोड़ों रुपए की जमीन पर ये आश्रम बिना नक्शा पास कराए बनावाया है.
अब तक सिर्फ एक बार नोएडा आया बाबा
नोएडा में उनके ठहरने की तारीखें भी समिति के सदस्यों ने तय की हैं, लेकिन वह नोएडा आने से इनकार करते हैं. अब तक वह सिर्फ एक बार यहां आए हैं। नोएडा आश्रम में मौजूद हिमांशु ने कहा कि इस आश्रम को बने करीब 2 साल हो गए हैं. गुरुजी 14 जुलाई को आए थे, उसके बाद वह कभी नहीं आए. इस आश्रम की देखरेख सेवादार ही करते हैं और यहां हर रविवार को सत्संग होता है.
बाबा किसी से नहीं मिलते- सेवादार
आश्रम में मौजूद हिमांशु ने बताया कि हम लोग भी हाथरस में समागम में शामिल होने गए थे. बाबा 12:00 बजे आए और 1:30 बजे चले गए. उनके जाने के बाद जब संगत बाहर निकली तो उनके साथ काफी भीड़ थी. पुलिस की संख्या बहुत कम थी, उनके जाने के बाद यह घटना हुई. हिमांशु ने दावा किया कि ऐसा कहा जा रहा है कि लोग प्रभु की धूल लेने गए थे, ऐसा कुछ नहीं हुआ. वह किसी से मिलते नहीं, वह सिर्फ मंच से संबोधन करते हैं. उनके ठहरने की तारीखें समिति के सदस्यों ने तय की हैं.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022