भारतीय किसान यूनियन ने MSP को लेकर पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नाम सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने आगामी संसद सत्र में एमएसपी गारंटी बिल पारित करने के संबंध में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी के नाम ज्ञापन सौंपा।

किसान सभा ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के नाम सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) गारंटी किसान मोर्चा की आखिरी बैठक 21 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित हुई थी, जिसमें देश के ढाई सौ से ज्यादा किसान संगठन सम्मिलित हुए थे। उस बैठक में निर्णय लिया गया था कि MSP ( Minimum Support Price) किसान मोर्चा के सभी किसान संगठन 28 अगस्त ज्ञापन के माध्यम से संसद में एमएसपी गारंटी बिल पारित करने की सिफारिश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नाम ज्ञापन देगें।

MSP पर पीएम मोदी के कथन को कराया गया याद

राष्ट्रीय अध्यक्ष भाटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्ञापन के माध्यम से सिफारिश की। जिसमें पीएम मोदी को साल 2011 में उनके द्वारा तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से एमएसपी की गारंटी लागू करने की बात को याद दिलाया गया और सिफारिश की गई कि मौजूदा समय में जब पीएम मोदी खुद पद पर हैं, तो उन्ही सिफारिशों को मानते हुए किसानों को अनाज, फल, सब्जियों और दूध की एमएसपी की गारंटी कानून पारित कर हक क्यों नही दे सकते?

‘किसान आबाद होगा, तो देश आबाद होगा’

राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। क्या हम कृषकों को शोभा देता है कि हम अपनी इतनी पुरानी मांग के लिए दर दर भटकते रहें। खासकर तब जब आपके चार सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी, जनता दल (यू),जनता दल (एस) एंव राष्ट्रीय लोक दल द्वारा लिखित में हमारी एमएसपी गारंटी मांग का समर्थन किया था। बलराज भाटी का कहना है कि किसान की हरेक फसल पर एमएसपी गारंटी बिल पारित होने से किसान आबाद होगा। किसान आबाद होगा, तो देश आबाद होगा। आज किसान के लिए खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसान की लागत भी किसान को वापस नही मिल पा रही है। जिससे किसान कर्ज में डूब जाते है, जिस कारण लाखों किसानों ने आत्महत्या कर ली हैं।

ये लोग रहे मौजूद

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य चंद्रपाल बंसल, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी,प्रदेश अध्यक्ष युवा विपिन खारी, प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, प्रदेश सचिव यामीन अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भडाना, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रशान्त भाटी, महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी, जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी,जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र, नोएडा महानगर उपाध्यक्ष लोकेश वैष्णव,महानगर उपाध्यक्ष मदन भाटी,इरशाद ,ग्राम अध्यक्ष प्रदीप बैरागी,रविन्द्र बैरागी,दादरी ब्लाक अध्यक्ष तपसी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Super Admin | August 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1