Noida: सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। देश भर में त्योहारी सीजन जोर पकड़ चुका है। इसके साथ ही बैंकों में छुट्टियों की भी भरमार शुरू हो गई है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द से जल्द पूरा कर लीजिए। 14 से 29 अक्टूबर के बीच पूरे 12 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें दशहरे, नवरात्रि अलावा अन्य त्यौहारों के साथ शनिवार रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। लगातार छुट्टियों के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े कामों पर असर पड़ सकता है। हालंकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी।
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
दशहरे के त्योहार के कारण बैंक लगातार 4 दिन बंद रहने वाले हैं। 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक लगातार चार दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 21 अक्टूबर को महीने का तीसरा शनिवार पड़ रहा है। लेकिन उस दिन महासप्तमी के चलते कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी होगी। अक्टूबर में 14 शनिवार के दिन छुट्टी रहेगी, इसके अलावा 15 अक्टूबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा और 22 अक्टूबर को रविवार और 23 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर बैंक बंद रहेंगी। 28 और 29 अक्टूबर को चौथे शनिवार और रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024