ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा को बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुना रहे हैं। इस कथा को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसी बीच आज (बुधवार) बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार लगाया गया है। सुबह 11 बजे से बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार लगा रहे हैं।
आज लगने वाला है भक्तों का मेला
बागेश्वर सरकार के दिव्य दरबार में लाखों लोग पहुंच चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक आज करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इस दिव्य दरबार में जिनकी पर्चियां खुलनी हैं, उनमें नेता, विधायक और अथॉरिटी के अफसर तक के नाम शामिल हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आज बड़ी संख्या में वीवीआईपी के आने की भी उम्मीद है। जिसे देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है। अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के भी लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024