Noida: कमिशनरेट गौतमबुद्ध नगर के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इंडोर हाल में मेरठ जोन 40 वीं प्रतियोगिता चल रही है। अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता के दूसरे दिन व्यक्तिगत श्रेणी में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सब इंस्पेक्टर वरुण पंवार मेरठ जोन के चैंपियन बने। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार, प्रतिसार निरीक्षकसुरेश रॉय आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच सुभाष पांचाल ने किया।
मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे
बता दें कि मिक्स डबल्स फाइनल में विनय कुमार व भावना बालियान की जोड़ी ने अखिलेश व सविता की जोड़ी को हराकर मेरठ जोन की चौंपियन बनीं। 45+ व्यक्तिगत के फाइनल में कमिशनरेट गौतमबुद्ध नगर के वरुण पंवार ने कमिशनरेट गाज़ियाबाद के राजेश कुमार को हराकर मेरठ जोन के चौंपियन बने। इसी तरह 45+ मिक्स डबल्स के फाइनल में वरुण पंवार व अर्चना की जोड़ी ने अशोक त्यागी व रूबी की जोड़ी को हराकर 45$ मिक्स डबल्स के मेरठ जोन के चौंपियन बने।
कल होगा प्रतियोगिता का समापन
बता दें कि ओपन डबल्स फाइनल एवं व्यक्तिगत पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला, एवं राजपत्रित अधिकारी वर्ग के कल सुबह मुकाबले खेले जाएंगे। 3 बजे ओपन डबल्स का फाइनल मुकाबला मुख्य अतिथि के सामने खेला जाएगा। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुष्कार वितरण मुख्य अतिथि लक्ष्मी सिंह,(IPS) पुलिस कमिश्नर द्वारा किया जाएगा।
Noida: प्रदेश स्तरीय चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर पुलिस के जवानों ने पदक जीते हैं। मेरठ जोन और गौतमबुद्ध नगर पुलिस के जवानों ने सात पदक अपने नाम किये हैं।
इन जवानों ने जीते पदक
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरठ जोन के चार जवानों ने पदक अपने नाम किये हैं। जिनमें सब-इस्पेक्टर वरूण पंवार ने तीन मेडल, सब-इंस्पेक्टर अशोक त्यागी ने दो मेडल, अखिलेश ने दो मेडल और गगन कुमार पासवान ने एक मेडल अपने नाम किया है। अब पुलिस के इन जवानों की खूब प्रशंसा हो रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022