Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश दिल्ली एनसीआर सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा में राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाते थे और गिरोह बनाकर उनसे लूटपाट किया करते थे.
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से शहर में लूट जैसे जघन्य अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लूटेरों के खिलाफ अभियान चलाया. इसी दौरान गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि, पकड़े गए बदमाशों का नाम मौहम्मद फारूख, सफाकत, तमीजुद्दीन है, जिन्हें दिल्ली के मंडोली राजीव नगर से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
Noida: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. आए दिन बदमाश अलग-अलग घटनाओं को भी अंजाम दे रहे है. ऐसे में पुलिस विभाग भी उनपर शिंकजा कस रही है. इसी कड़ी में नोएडा की कासना थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भूपेंद्र नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बमदाश के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस ने युवक भूपेंद्र को थाना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस को भूपेंद्र के पास से एक अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद मिला है.
बुलंदशहर का रहने वाला है बदमाश
पुलिस टीम के मुताबिक, पकड़े गए युवक की उम्र करीब 30 साल की होगी, जो कि बुलंदशहर का रहने वाला है. इसके अलावा भूपेंद्र के ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी जारी है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022