बादलपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब टीम ने अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि पकड़ गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

19 साल का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने 19 मार्च को लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से थाना क्षेत्र के समतल फैक्ट्री के गेट के पास से योगेन्द्र नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र करीबन 19 साल है. पुलिस ने योगेन्द्र के पास से एक अवैध तंमचा बरामद किया गया है.

पुलिस को थी लंबे समय से तलाश

पुलिस का कहना है कि बदमाश योगेन्द्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मकुदमा दर्ज था. इसकी तलाश पुलिस काफी लंबे समय से कर रही थी. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. बता दें कि, गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बादलपुर के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हैड कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे.

By Super Admin | March 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1