तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य आज दिल्ली में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समारोह में देश-विदेश से मेहमान भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले स्वामी रामभद्राचार्य ने अयोध्या में हुई बीजेपी प्रत्याशी की हार पर भी प्रतिक्रिया दी है और जिन लोगों ने अयोध्या सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया है, स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें मंथरा का वंशज बताया है।
मजबूती के साथ बीजेपी सरकार पूरे 5 साल चलेगी
तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती के साथ 5 साल चलेगी और पूरे 5 साल रहेगी। इस दौरान नरेंद्र मोदी पहले से भी अच्छा कार्य करेंगे।
अयोध्या में वोट न देने वालों का कहा 'मंथरा के वंशज'
बीजेपी की अयोध्या में हार पर पूरा देश हैरान है। ऐसे में जब स्वामी रामभद्राचार्य से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी की हार पर कहा मंथरा जैसे लोगों ने वोट नहीं दिया होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा चौथी बार भी देश में एनडीए की सरकार बनेगी।
आपको बता दें, अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से दो बार के सांसद लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 54,567 वोटों से हराया हैं। वहीं, अयोध्या में हुई बीजेपी की हार पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अयोध्या में बीजेपी ने की हार को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रामपथ पर कई जगह की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल सकी है। पहली बारिश से ही सड़क धंस गई है। जिसके बाद योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए 6 अधिकारियों को लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया है।
अयोध्या रामपथ पर धंसी सड़क
जानकारी के मुताबिक, बीते 23 जून और 25 जून को अयोध्या में बारिश हुई थी, जिससे रामपथ के साथ करीब 15 गलियों और सड़कों पर पानी भर गया। सड़क के किनारे के घरों में भी पानी भर गया था और साथ ही 14 किलोमीटर लंबी सड़क के कई हिस्से भी कई जगहों पर धंस गए।
योगी सरकार का एक्शन, 6 ऑफिसर सस्पेंड
इस जानकारी के बाद यूपी सरकार ने इसकों लेकर जांच की और 6 अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन अफसरों ने प्रदेश शासन ने निलंबित किया है, उनमें पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, उत्तर प्रदेश जल निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर का नाम है।
ठेकेदार के खिलाफ नोटिस
इसी के साथ ही ये भी खबर सामने आई है कि राज्य सरकार ने इस मामले में अहमदाबाद स्थित ठेकेदार भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया है। पीडब्ल्यूडी के ऑफिशियल आदेश में कहा गया है कि रामपथ की सबसे ऊपरी परत निर्माण के तुरंत बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। आम लोगों के बीच राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाता है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने मीडिया को बताया है कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं। अब अयोध्या के रहने वाले लोगों और संत महात्मा के लिए राम मंदिर ट्रस्ट खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, अयोध्या के जो संत-महात्मा और नागरिक रोजाना राम मंदिर में जाकर दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अनुमति पत्र जारी कर रहा है। पास जारी होने के बाद रोजाना राम मंदिर के डी-1 द्वार से प्रवेश करके आसानी से दर्शन किए जा सकेंगे।
फोन और पूजा सामग्री नहीं ले जा सकेंगे
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ''अयोध्या के संत महात्मा और नागरिक, जो श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के नित्य दर्शन करना चाहते हैं, वे राम कचहरी आश्रम, स्थित ट्रस्ट कार्यालय या रामपथ पर तीर्थ यात्री सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। अनुमति पत्र (पास) प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। नित्य दर्शन के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। मोबाइल फोन, पूजा सामग्री, प्रसाद आदि लेकर प्रवेश नहीं होगा। जिनके पास अनुमति पत्र है, वे डी-1 द्वार से ही प्रवेश कर सकते हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022