Noida: डीडीआरडब्लूए अध्यक्ष एनपी सिंह के सौजन्य से सेक्टर 30 आर डब्लूए व सेक्टर के लोगों के साथ पुलिस विभाग के साथ कम्यूनिटी सेन्टर मे मीटिंग हुई। मीटिंग में एसीपी प्रवीण कुमार, सेक्टर 20 एसएचओ, चौकी प्रभारी सिंह ने भाग लिया। पुलिस विभाग द्वारा 1 जुलाई से तीन नये कानून के बारे में समझाया गया।
पुलिसकर्मियों ने लोगों को बताया कि नये कानून मे किस तरह से आतंकवाद, महिला सम्बन्धी व साईबर सम्बन्धी अपराधी को अधिक प्रभावी बनाया गया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्षय को सम्मलित व मान्य किया गया है। नए कानून में पुलिस की जिम्मेदारी के साथ डाक्टर व न्यायलय को अपने अपने कर्तव्य के प्रति उत्तरदायी बनाते हुये समय बद्ध किया गया है। इससे न्यायलय की केसों को लम्बित रखने की प्रक्रिया पर भी अकुंश लगेगा और पीड़ित को न्याय जल्दी व सुलभ तरीके से मिल सकेगा। अपराधी को भी जल्दी सजा मिल सकेगी।
मीटिंग में इसके अलावा सेक्टर के लोगों की समस्या की भी सुनवाई की गयी व निदान करने का भरोसा दिया गया। एनपी सिह के द्वारा सेक्टर की समसया के साथ-साथ अनजान वीडियो काल न उठाने व साईबर ठगी से बचने को बताया। पुलिस विभाग की रेगुलर बेसिस पर आरडब्लूए के साथ मीटिंग व चौराहे पर भीख मांगने वालों व बच्चा चोरी के बारे मे बताया गया। मीटिंग में डीडीआरडब्लूए उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रमोद वर्मा व काफी सख्या में सेक्टर के लोग मौजूद थे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022