अवैध शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 42 पेटी अवैध शराब बरामद

Greater Noida: गौतमबुद्वनगर में अवैध शराब की तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने कुल 42 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और तस्करी में इस्तेमाल ट्रेवल्स बस को बरामद किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी यानी की बुधवार को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम एक्शन मोड में आई और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

तस्करी का माल बरामद

इस दौरान पुलिस ने तस्कर संतोष के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 20 पेटी रॉयल ग्रीन, 12 पेटी रॉयल चैलेन्जर्स, 4 पेटी रॉयल स्टैग, 3 पेटी सिग्नेचर, 3 पेटी ब्लेन्डर प्राइड अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का कुल 42 पेटी और 1 अशोक लेलैंड मार्का शिव महिमा ट्रेवल्स बस बरामद की.

पुलिस के मुताबिक, संतोष कुमार नोएडा से बिहार के लिए सवारी ले जाने का काम करता था. इसी दोरान वो फरीदाबाद और हरियाणा में निर्मित अंग्रेजी शराब को सस्ते दामों में खरीद कर बस में रखकर बिहार ले जाता है और बिहार में शराब की अच्छी कीमत मिलने पर शराब को बेच देता था.

By Super Admin | February 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1