Greater Noida: सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए ऑटो चालक से मारपीट के मामले में डीजीपी ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक हफ्ते में चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को सजा दिलाने के निर्देश दिये गये हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम
डीसीपी सुनिति ने बताया कि बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम बनाई गई है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने की भी तैयारी है। आपको बता दें ऑटो चालक को पीटने वाले आरोपी भी ऑटो चालक ही हैं। बीच सड़क युवक को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।
ग्रेटर नोएडा--सूरजपुर में युवक से साथ हुई मारपीट के संबंध में-डीसीपी सेंट्रल नोएडा। @noidapolice pic.twitter.com/G4EzCrvcl6
— Now Noida (@NowNoida) October 6, 2023
Noida: थाना सूरजपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट भी बरामद कर लिया है।
ईंट से ऑटो चालक के सिर पर किया हमला
सूरजपुर थाना पुलिस के मुताबिक 3 अक्टूबर की रात्रि में 11.00 बजे पेट्रोल पम्प के पास दादरी मेन रोड पर ऑटो चालक सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र और अंकित के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प के पास अंकित के साथ मारपीट की गयी। इसके साथ ही सिर पर जान से मारने की नियत से ईंट से वार किया। अंकित को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र अपने साथियों के साथ भाग गये थे।
सीसीटीवी से पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
अंकित ने 5 अक्टूबर को थाना सूरजपुर पर सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने तत्काल मेडिकल कराते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके साथ पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो से वीडियो/फुटेज लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान कर सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र , सोनू उर्फ शान मोहम्मद व दानिश को गिरफ्तार कर लिया। सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र की निशादेंही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट को बरामद कर लिया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस जुटी हुई है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022