नोएडा: सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक की उस वक्त जान बचा ली, जब वो बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड करने जा रहा था। मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी का है। जहां एक युवक 10वें फ्लोर से लटकता दिखा। ये युवक बाथरूम की खिड़की से लटका था, जब सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर उस युवक पर पड़ी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भागकर उस युवक की जान बचाई।
नोएडा में बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से लटका युवक, जान देने की थी कोशिश @noidapolice @dcpnoida pic.twitter.com/bmrn0BTlVU
— Now Noida (@NowNoida) July 16, 2023
नशे की हालत में था युवक
बताया जा रहा है सुसाइड की कोशिश करने से पहले युवक नशे में धुत हो चुका था। जब उसको सुरक्षाकर्मियों ने बचाया तो पूरी तरह से नशे में बाथरूम की खिड़की से बाहर लटका हुआ था। फिलहाल युवक को बचाने वाले सुरक्षाकर्मियों को सोसायटी के लोगों ने सम्मानित किया। ।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024