Noida: महिला सवारी को ऑटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले ड्राइवर को थाना फेस 2 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी ड्राइवर लंगड़ा हो गया है।
फिल्मी स्टाइल में हुई मुठभेड़
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना फेज 2 द्वारा शनिवार की अलसुबह चेकिंग के दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रहे ऑटो को रुकने का इशारा किया गयास जो कि नहीं रुका। शक होने पर ऑटो चालक का पीछा किया गया। ड्राइवर ऑटो लेकर मेन रोड से फूल मण्डी सर्विस रोड से भागने लगा। आगे मोड़ पर ऑटो पुलिया से टकरा गया। इसके बाद ड्राइवर ऑटो से उतरकर पुलिस पर जा फायरिंग करते हुए भागने लगा। जिस पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया और जवाबी फायरिंग की गई।
शातिर बदमाश है ऑटो ड्राइवर
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से कुलदीप उर्फ सोनू पुत्र घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से कन्नौज का रहने वाला है, जो सुतियाना थाना ईकोटेक में रहकर ऑटो चलाता है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाश कुलदीप उर्फ सोनू के खिलाफ कन्नौज और नोएडा में 7 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024