कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखे गए सीमेंटेड ब्लॉक

कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। अजमेर के सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 जगहों पर सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रखे गए थे। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और हादसा टल गया। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (डीएफसीसी) कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने मांगलियावास थानें अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की यह साजिश तीसरी बार रची गई है।

दो जगह रखे गए थे ब्लॉक
दर्ज एफआईआर के अनुसार, 8 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि फुलेरा से अहमदाबाद मार्ग पर ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। मौके पर सीमेंट का ब्लॉक टूटकर गिरा हुआ था। एक किमी आगे एक और ब्लॉक टूटकर साइड में रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1