नोएडा: चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर शिकंजा अब फिर से कसता दिख रहा है। करीब 8 घंटे के पूछताछ के बाद ATS की टीम सीमा हैदर को लेकर सेक्टर-94 के लिए रवाना हो गई। ATS ने सीमा हैदर उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल से पूछताछ शुरू कर दी है।
सीमा हैदर और सचिन से ATS की पूछताछ @noidapolice pic.twitter.com/jMXefzdzYa
— Now Noida (@NowNoida) July 18, 2023
हाई कमीशन को भेजे गए दस्तावेज
एटीएस की टीम ने दोपहर करीब दो बजे से रात 10 बजे तक सीमा हैदर से पूछताछ की। करीब 8 घंटे चली पूछताछ के बाद तीनों को सेक्टर-94 ले जाया गया। जहां पर सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की गई। सीमा के मोबाइल और दस्तावेज हाई कमीशन को भेजे गये हैं।
रिश्तेदारों से भी हो सकती है पूछताछ
आपको बता दें कि हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में सचिन मीणा का भाई अपनी भाभी सीमा हैदर के बारे में बता रहा था। यह वीडियो खूब वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर के करीबियों को जांच एजेंसी पूछताछ के लिए बुला सकती है। बताया जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों और आईएसआई कनेक्शन के शक में दोबारा से सीमा हैदर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024